कुल्लू। प्रदेश में नशा तस्करी बेलगाम है। हालांकि पुलिस इन नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है मगर नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी ने कुल्लू (Kullu) की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने एक किलो 214 ग्राम चरस के साथ एक नेपाली मूल के तस्कर (smugglers of nepali origin) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चरस बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिकर्ण घाटी में बड़ी मात्रा में चरस की तस्करी हो रही है। पुलिस ने इसी आधार पर नाकेबंदी कर डाली। पिछली रात पुलिस जब ग्राहण नाला (Garaha Nala) कसोल पुल के नजदीक पहुंची तो वहां एक नेपाली मूल का व्यक्ति जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक किलो 214 ग्राम चरस बरामद हुई। एसआईयू टीम ने मणिकर्ण पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:पांच किलो चरस लेकर बस में कर रहा था सफर, पुलिस ने दबोचा
वहीं आरोपी की पहचान प्रेम मगर निवासी गांव बुदाथों डाकघर निषी जिला बागमूल नेपाल के रूप में हुई है। इससे पहले भी 21 जुलाई को मणिकर्ण घाटी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति से आठ किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा (Superintendent of Police Kullu Gurdev Sharma) ने की है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post मणिकर्ण में पैदल जा रहा नेपाली पुलिस को देख घबराया, तलाशी ली तो मिली एक किलो 214 ग्राम चरस appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/B2FCvsY
via IFTTT

Comments
Post a Comment