
रोहड़ू। राजधानी शिमला के रोहड़ू (Rohru) में एक खौफनाक हादसा हुआ है। हादसे में 600 भेड़ बकरियों (Sheep and Goats) की खाई में गिरने से मौत हो गई। यह भेड़ बकरियां एक भालू के हमले के बाद मची भगदड़ के चलते खाई में गिरी थीं। घटना रोहड़ू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंद्रनाहन के गालरी थाच में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनभर चरने के बाद करीब 800 भेड़ बकरियों का समूह खुले आसमान के नीचे आराम कर रहा था, इस दौरान अचानक एक भालू (Bear) ने इन पर हमला (Attack) कर दिया। हमले से सभी भेड़ और बकरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान थोड़ी दूर गहरी खाई में एक के बाद एक 600 भेड़ बकरियां खाई में गिर गईं। सभी की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान
बताया जा रहा है कि भेड़ बकरियों का यह समूह चिड़गांव तहसील के पेखा पंचायत के बरशील और जटवाड़ी गांव के 20 भेड़पालकों का था। हालांकि हादसे के दौरान पांच लोग भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान वे सोये हुए थे। घटना का पता भेड़ पालकों (Sheep Farmers) को सुबह के समय लगा जब सभी भेड़ बकरियां गायब थी। इसके बाद खोजबीन करने पर सैकड़ों भेड़ बकरियां गहरी खाई में मरी हुईं मिली। इस घटना में भेड़पालकों को 60 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना को लेकर एसडीएम रोहड़ू सन्नी शर्मा (SDM Rohru Sunny Sharma) ने बताया गहरी खाई मे गिरने से सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत की सूचना मिली है। जिसको लेकर प्रशासन की टीम को मौक़े पर जाने के आदेश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल में खौफनाक मंजर, खाई में गिरने से 600 भेड़ बकरियों की मौत appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/42UXpkR
via IFTTT
Comments
Post a Comment