
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 845 टीजीटी अध्यापकों( 845 TGT Teachers) को प्रोमोशन ( Promotion)का तोहफा दिया है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूची के अनुसार 845 टीजीटी को स्कूल लेक्चरर ( school lecturer) के तौर पर किया प्रमोट किया है। पिछले काफी समय से ये टीजीटी अध्यापक प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। पदोन्नत प्रवक्ताओं को नए स्टेशन भी दिए गए हैं। इन्हें ज्वाइनिंग के लिए 15 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। आदेशों में कहा गया है कि इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी।इस लिस्ट में केमिस्ट्री के 62, जियोलॉजी, संस्कृत और सोशलॉजी के 27, राजनीतिक विज्ञान के 115, इंग्लिश के 121, मैथ के 58, हिस्ट्री के 104, इकोनॉमिक्स के 79, बायोलॉजी के 47, फिजिक्स के 71, कॉमर्स के 53 और हिंदी सब्जेक्ट में 99 को प्रवक्ता बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट ने वरिष्ठता मामले में दी महत्वपूर्ण व्यवस्था, एक क्लिक पर पढ़ें
यहां देखें पूरी लिस्ट
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीएम जयराम ,शिक्षा मंत्रीगोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का 845 टीजीटी से प्रवक्ता बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है । महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ,संगठन मंत्री विनोद सूद, सह संगठन मंत्री , भीष्म और प्रांत के सभी कार्यकारिणी के सदस्य तथा जिले की कार्यकारिणी के सदस्यों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post 845 टीजीटी बने स्कूल प्रवक्ता, 15 सितंबर तक नए स्कूलों में करना होगा ज्वाइन appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/4WznLOr
via IFTTT
Comments
Post a Comment