
कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला कुल्लू के बंजार में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत( 2 People died) हो गई जबकि दो गंभीर घायल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल( Hospital) पहुंचाया है। दोनों घायलों को बंजार से कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । पुलिस ( Police) मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- कालाअंब में मिला था युवक का शव, परिजनों बोले-हत्या कर खाई में फेंकी है बॉडी
जानकारी के अनुसार बंजार के सेरी के पास एक कार(एचआर 26 एपी 1145) हादसे का शिकार हो गई। इस कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जीवन लाल निवासी गांव सेरी, तहसील बंजार जिला कुल्लू और राम सिंह निवासी तांदी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आसपास के लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इन में दो लोगों की मौके पर मौत हो गईथी। इसके अलावा अन्य दो घायलों को 108 एंबूलेंस के माध्यम से बंजार असप्ताल पहुंचाया, जहां से उन्हें कुल्लू के लिए रेफर कर दिया है। शवों का बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे की पुष्टि एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बंजार में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/bBm6T9W
via IFTTT
Comments
Post a Comment