
सोलन। नालागढ़ कोर्ट (Nalagarh Court) में फायरिंग होने से हर कोई हतप्रभ है। अब इस वारदात में नया मोड़ सामने आ गया है। अब बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) का दावा कर रहा है कि कोर्ट में फायरिंग लॉरेंस गैंग ने नहीं बल्कि उसी ने की है। यह फायरिंग केवल इसलिए की है कि वे शूटर सन्नी लेफ्टी को छुड़ाने गए थे। इस प्रकार का दावा शूटर गैंगस्टर कौशल चौधरी (shooter gangster kaushal chaudhary) की ओर से किया गया है। चौधरी ने कहा है कि पुलिस उनके दो लोगों को पकड़ भी चुकी है, मगर इसका खुलासा नहीं कर रही है। वहीं कल तक यह चर्चा गर्म थी कि विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में शामिल रहे शूटर सन्नी का कत्ल करने के लिए लॉरेंस गैंग ने यह हमला किया था।
यह भी पढ़ें- शिमला और धर्मशाला के बाद अब पूरे हिमाचल में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से होंगे रिचार्ज
इस संबंध में गैंगस्टर चौधरी ने लिखा है कि आज जो नालागढ़ कोर्ट कांप्लेक्स में चली, वह हमारे भाई सन्नी लेफ्टी को लेने के लिए गए थे। पुलिस की ओर से गोली चलाने के कारण हमारे दो भाई भागने में कामयाब रहे। वहीं हमारे भाई चस्का जैतू और मान जैतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मगर अभी शो नहीं कर रहे। सभी भाई इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार को नालागढ़ कोर्ट में पेशी के लिए सन्नी लेफ्टी (Sunny lefty) को लाया गया था। जब पुलिस सन्नी लेफ्टी को लेकर परिसर की सीढ़ियां चढ़ रही थी तो उसी समय चार-पांच लोगों ने फायरिंग कर दी थी। ये सभी हमलावर हरियाणा नंबर की बाइकों पर सवार थे। इस दौरान एक गोली सन्नी लेफ्टी की कनपटी से होकर गुजर गई थी। जैसे ही गोलियां चलीं वैसे ही सन्नी भागकर कोर्ट रूम में घुस गया। इसके बाद हमलावर भी बाइकों पर फरार हो गए। इन हमलावरों ने कुछ दूर जाकर नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास बाइक सड़क पर ही छोड़ दी थी। सन्नी एक साल पहले नालागढ़ में हुई गैंगवार का आरोपी है। उसे नाहन जेल से नालागढ़ हाईकोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। सन्नी इस वर्ष के जून से नाहन जेल में बंद है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बंबीहा गैंग ने किया दावा-नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलियां हमने चलाईं, लॉरेंस गैंग ने नहीं appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/XebZ6za
via IFTTT
Comments
Post a Comment