
शिमला जिला में दो अलग- अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत की सूचना है। इन में से एक व्यक्ति ने पानी के टैंक में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। एक मामला राजधानी शिमला के निकट का है जबकि दूसरा कोटखाई का है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: खाई में गिरी कार, नाले में गिरा पर्यटक; दो की मौके पर गई जान
कोटखाई तहसील के तहत खलटुनाला नामक स्थान एक शव बरामद हुआ है। यह शव खड्ड में पड़ा हुआ था। शव नेपाली का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।आज सुबह शव को खलटुनाला बाजार के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर कोटखाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस थाना छोटा शिमला के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पानी के टैंक में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान रमेश चंद (44) पुत्र ग्यारू राम निवासी चैली के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post कोटखाई में मिला नेपाली का शव, शिमला में टैंक में छलांग लगा दी जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/NJzGZdc
via IFTTT
Comments
Post a Comment