
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आचार संहिता लगने से ठीक पहले अपनी विधानसभा सराज (Saraj) का दौरा कर 29 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास (inaugurated and laid foundation stone ) किए। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं और क्षेत्र में पर्यटन (Tourism) को लेकर लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के विकास कार्यों को लेकर पहले कभी भी सोचा नहीं जा सकता था। लेकिन बीते 5 वर्षों में सराज विधानसभा क्षेत्र ने प्रगति की है और हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का तंज, कांग्रेस के 4 कार्यकारी अध्यक्ष में दो हमारे पास, बिखर रहा कुनबा
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने अपने दौरे के दौरान उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र में लगभग 29 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए। सीएम ने जंजैहली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की दूसरी व तीसरी मंजिल, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, लोक निर्माण विभाग के वृत कार्यालय, इंडोर खेल हाल, राजकीय सेरीकल्चर केंद्र, बागाचनोगी, नए वन्य प्राणी वन मंडल, बॉयोवर्सिटी पार्क, भुलाह तथा वन इंटरपरेटेशन सैंटर शैटाधार का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त जंजैहली में ही नेचर पार्क खोडाथाच तथा खौली का शिलान्यास करेंगे। सीएम सीसे स्कूल शोधाधार, मिडल स्कूल तुंगाधार और भलवाड़ तथा लंबाथाच में 5 हजार लीटर क्षमता का दूध कुलर का शुभारंभ भी किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post सीएम बोले, जो किसी ने नहीं सोचा वो हमने किया, पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हुआ सराज appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/7kMVKLT
via IFTTT
Comments
Post a Comment