
शिमला। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सिर पर हैं। ऐसे में हिमाचल पुलिस (Himachal Police) भी पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर प्रदेश में शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही मामले में हिमाचल के स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा हे। विभाने इसके लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किया हुआ है। इस टीम ने मंडी, चंबा, कुल्लू, बद्दी, नूरपुर, सोलन शिमला, बिलासपुर (Mandi, Chamba, Kullu, Baddi, Noorpur, Solan Shimla, Bilaspur) में तीन दिन में 12388.65 लीटर अवैध शराब (12388.65 liters of illicit liquor) पकड़ी है। इसी प्रकार मंडी, कुल्लू, चंबा और नूरपुर में टास्क फोर्स ने 6318 लीटर लाहन को जब्त कर उसे नष्ट भी कर दिया। वहीं टीम की ओर से शराब की 674 पेटियों (674 boxes) को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा, एक हजार से ज्यादा शराब की बोतलें पकड़ीं
इस संबंध में राज्य के एक्साइज कमिश्नर यूनुस (Excise Commissioner Yunus) ने बताया कि बीती रात विभाग ने मंडी के जाहू क्षेत्र के साथ लगते भांबला चौक में एक दुकान से 53 पेटी व चार बोतल आईएमएफएल (फॉर सेल इन चण्डीगढ़/पंजाब) बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हटली थाना में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और हिमाचल के प्रवेश द्वार पर भी फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा नाका लगा कर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। सभी जिला नोडल अधिकारियों जोनल प्रवर्तनध्नोडल प्रभारियों को शराब के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post मंडी, कुल्लू, चंबा और नूरपुर में 6318 लीटर लाहन करवाई नष्ट appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/9HdpEDx
via IFTTT
Comments
Post a Comment