
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए बीजेपी (BJP) पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बीजेपी इसी चुनावी रण को जीतने के लिए अब 30 अक्टूबर को एक साथ सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों (68 Assembly Constituencies) में जनसभाएं करने जा रही है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यह जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नए प्रयोग के साथ इतिहास रचने जा रही है। बीजेपी 30 अक्टूबर को सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ विशाल जनसभा कर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। 30 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ कई अन्य स्टार प्रचारक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी का 5 नवंबर और 9 नवंबर को हिमाचल दौरा संभावित है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का दावा: 29 तक हर हाल में मान जाएंगे रूठे नेता; महेश्वर पहुंचे शिमला
हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा कि विजय संकल्प अभियान के जरिए बीजेपी प्रदेश में रिवाज बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने जनता के लिए जो काम किया, उससे जनता ने रिवाज बदलने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़े.बड़े दावे तो करती रहीए लेकिन कांग्रेस (Congress) की सरकार ने हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा छिना। इसके अलावा हिमाचल को मिलने वाले इंडस्ट्रियल पैकेज को भी कांग्रेस की सरकार ने खत्म किया। कश्यप ने कहा कि आज वर्तमान सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश को मेडिकल डिवाइस पार्क, बल्क ड्रग पार्क, और एम्स जैसी सौगात देकर बीजेपी ने इतिहास रचा है। कश्यप ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की जनता बीजेपी का रिवाज बदलने में साथ देगी।
यह भी पढ़ें:बिक्रम का सीधा हमलाः मुकेश की हरोली सीट खतरे में, पहले उसे बचा लो
बागियों को भी दी चेतावनी
उन्होंने प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में बागियों को लेकर कहा कि पार्टी सभी के साथ संवाद कर रही है। जल्द ही सभी नेताओं के साथ की नाराजगी दूर कर उन्हें मना लिया जाएगा। सुरेश कश्यप ने पार्टी से बगावत करने वालों को कड़ा संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी से कोई बगावत करता है, तो पार्टी उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post नया प्रयोग कर इतिहास रचने की तैयारी में बीजेपी, एक साथ 68 विस क्षेत्रों में होगा शक्ति प्रदर्शन appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/FtjnJYy
via IFTTT
Comments
Post a Comment