
शिमला । जिला शिमला में 80 वर्ष से अधिक आयु, दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं में तैनात कुल 5493 मतदाताओं ने मतपत्र (Ballot Paper) से वोट डालने के लिए 12-डी फॉर्म भर कर आवेदन किया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि चौपाल विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के 281 तथा दिव्यांग श्रेणी से 52 मतदाताओं, ठियोग विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 852 व दिव्यांग श्रेणी में 114, कुसुम्पटी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 562 व दिव्यांग श्रेणी में 172, शिमला शहरी विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 253 व दिव्यांग श्रेणी में 22, शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 557 मतदाताओं व दिव्यांग श्रेणी में 61, जुब्बल-कोटखाई विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 766 व दिव्यांग श्रेणी के 126 मतदाताओं, रामपुर विस क्षेत्र से 80 वर्ष से अधिक 628 व दिव्यांग श्रेणी में 131 तथा रोहड़ू विस क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक 736 तथा दिव्यांग श्रेणी में 123 मतदाता (Voter) बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। आदित्य नेगी ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात 57 मतदाताओं ने भी 12-डी फार्म के माध्यम से मतपत्र प्राप्त करने को आवेदन किया है। इनमें कुसुम्पटी विस क्षेत्र से 3, शिमला शहरी विस क्षेत्र से दो, शिमला ग्रामीण से 4, रामपुर से 48 मतदाताओं ने बैलेट पेपर की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात हैं कुल 5493 वोटर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/PZK58ph
via IFTTT
Comments
Post a Comment