Skip to main content

80 पार कर चुके भी हिमाचल विस चुनाव में आजमा रहे किस्मत

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के बीच कई रोचक किस्से भी सामने आ रहे हैं। आलम ये है कि उम्र के 80 वर्ष पार कर चुके बुजुर्ग (Crossed Age of 80) भी चुनाव में किस्मत आजमाने में पीछे नहीं हैं। इन चुनाव में कांग्रेस की ओर से सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल (Col Dhaniram Shandil) की उम्र सबसे ज्यादा 82 साल है। शांडिल इस मर्तबा भी चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला अपने ही दामाद डॉ राजेश कश्यप से है। 2017 के चुनाव में भी धनीराम शांडिल अपने दामाद को हरा चुके हैं। इसी तरह कांग्रेस में कर्नल शांडिल के बाद सबसे उम्रदराज हैं। द्रंग से कांग्रेस के 8 बार के विधायक रह चुके कौल सिंह ठाकुर हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा ने देहरा में दाखिल किया नामांकन पत्र

76 साल के कौल सिंह का मुकाबला बीजेपी के पूर्ण चंद ठाकुर के साथ है। अब आगे बात करते हैं चंबा के भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी की। भरमौरी 75 साल के हैं। बीजेपी ने यहां से डॉ जनक राज को मैदान में उतारा है। बिलासपुर के श्री नयना देवी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक ठाकुर राम लाल (Thakur Ram Lal) को पार्टी ने फिर से प्रत्याशी बनाया है। 71 साल के राम लाल का मुकाबला बीजेपी के रणधीर शर्मा से है। वहीं बीजेपी की ओर से सबसे उम्रदराज कुल्लू से 73 वर्ष के महेश्वर सिंह (Maheshwar Singh) हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर से है। देहरा में बीजेपी ने रमेश चंद धवाला को चुनाव मैदान में उतारा है। 71 साल के धवाला वर्तमान में ज्वालामुखी से विधायक हैं। बीजेपी ने इस मर्तबा इन्हें ज्वालामुखी के बजाए देहरा से उतारा है।

कांग्रेस पार्टी ने यहां से डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) को इनके सामने उतारा है। देहरा (Dehra) में निर्दलीय होशियार सिंह भी मैदान में हैं। वह वर्तमान में देहरा के विधायक भी हैं। पिछली मर्तबा निर्दलीय जीतकर आए थे,बीजेपी के एसोसिएट विधायक बनकर पांच साल रहे। पांचवें साल में बीजेपी ज्वाइन कर ली,लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते बीजेपी (BJP) ने उन्हें टिकट नहीं दिया। मजबूरन होशियार सिंह को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। बीजेपी ने शिमला शहरी के 70 साल के विधायक सुरेश भारद्वाज को इस बार कुसुम्पटी से टिकट दिया है। यहां इनकी टक्कर कांग्रेस (Congress) के दो बार के विधायक अनिरुद्ध सिंह से है। कुल मिलाकर उम्रदराज नेता चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी चुनावी मैदान से हटना ही नहीं चाहते हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post 80 पार कर चुके भी हिमाचल विस चुनाव में आजमा रहे किस्मत appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/I0JNLRj
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Peacock near the rivulet in Dharamshala

नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल

गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक… Continue reading नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल The post नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/0uiG3Px via IFTTT

Himachal : युवती से दुराचार के बाद की बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

मंडी। हिमाचल में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी (Mandi) जिला में एक युवक ने युवती के साथ दुराचार (Rape) किया है। यही नहीं युवक ने उसके साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। युवती ने जिला में महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ दुराचार के आरोप में शारीरिक एवं हिंसात्मक उत्पीड़न की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: Una: फेक आईडी बनाकर छात्राओं के चुराए नंबर फिर भेजे आपत्तिजनक मैसेज पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) कर दिया। बताया गया कि आरोपी युवक ने इस वीडियो को कुछ ग्रुप में भी डाल दिया था। आरोपित 22 वर्षीय युवक मंडी जिला के सरकाघाट का निवासी बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिला...