
बीजेपी (BJP) के हो चुके मेजर विजय सिंह मानकोटिया (Major Vijay Singh Mankotia) आज फिर से कांग्रेस पर बरसे। बस फर्क यही रहा कि इस बार चोला बीजेपी का था। मानकोटिया के मुद्दे वही रहे बस मोदी को एक बार फिर पीएम बनने सपने दिखा गए। कांग्रेस को बेशर्म बताते चले गए, जेल और बेल (Jail and Bail) की बात करते गए। स्व वीरभद्र सिंह के परिवार को भी पहले की तरह निशाने पर लेते चले गए। मानकोटिया ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की बात करना अपनी ही तौहीन है। उन्होंने कांग्रेस टिकट में पैसे के लेन-देन की भी बातें कहीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बीजेपी के चोले में कांग्रेस को घेरा-जेल और बेल की बातें करते रहे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1EG98Hq
via IFTTT
Comments
Post a Comment