
आनी। चुनावी माहौल के बीच हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं। इसी बीच पुलिस थाना आनी के अंतर्गत निगाण रानाबाग सड़क मार्ग पर शबाड़ दरोट नामक स्थान के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को चार युवक कार (एचपी 35-7232) में बैठकर अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।इसी बीच शबाड़ से आगे दरोट के पास कार चालक चंद्रेश कुमार तेज गति से वाहन चलाने के कारण गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
.ये भी पढ़ेः डमटाल चेक पोस्ट पर पकड़ी दो करोड़ की नगदी, पांवटा में 8.52 लाख कैश जब्त
कार में सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त संदीप कुमार पुत्र गोवर्धन गांव ब्रहाबाग डिगेढ़ आनी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में राम लाल गांव ओडीधार कोठी, राकेश कुमार ओडीधार कोठी व चालक चंद्रेश कुमार ओडीधार कोठी के नाम शामिल है। रविन्द्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जबकि युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह आनी में रखा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post आनी के शबाड़ में कार हादसाः एक युवक की मौत, तीन घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/OAMIdzw
via IFTTT
Comments
Post a Comment