
जसवां-परागपुर। जसवां परागपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिक्रम सिंह ठाकुर ने हरोली से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश अग्निहोत्री पर बड़ा हमला बोला है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि अब कोई भी मुकेश अग्निहोत्री को नहीं सुनता है। पहले मुकेश अग्निहोत्री अपनी हरोली सीट को बचा लें क्योंकि उनकी सीट खतरे में है। जसवां- परागपुर के रक्कड़ इलाके में डोर टू डोर प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि यहां कई समाजसेवी लोगों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन जनता समझदार है और जनता बीजेपी का साथ देगी। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारक पहुंच रहे हैं और इसी कड़ी में उनके विधानसभा क्षेत्र के डाडा सीबा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम 2 नवम्बर को दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित हुआ है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेसी नेताओं के बयान ही काफी हैं पार्टी को तबाह करने के लिए : जयराम ठाकुर
बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर की जनता ने पहले ही रिवाज़ बदल दिया था, लगातार दूसरी बार बीजेपी यहां से जीती। अब प्रदेश की जनता रिवाज़ बदलने जा रही है। प्रदेश में फिर जयराम सरकार रिपीट करने वाली है। वहीं बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता केंद्र की सरकार को देखकर वोट करती है। यहां भी जयराम सरकार ने भरपूर विकास किया है। इसलिए इस बार रिवाज बदलने से कोई नहीं रोक सकता है। हिमाचल का भाग्य केवल बीजेपी के साथ ही सुरक्षित है। वहीं बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के अंदर 15 सीएम पद के दावेदार हो। जहां ना कोई नेता हो ना कोई नीति हो। उसके बारे में क्या कहना। सब जनता के सामने है। बीजेपी में नेतृत्व है, बड़े-बड़े नेता हैं। कांग्रेस के पास एक ही परिवार के चार नेताओं के अलावा कोई नाम नहीं है। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सभी लोग बोजेपी से डरे हैं इसलिए वह ऐसी बातें करते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बिक्रम का सीधा हमलाः मुकेश की हरोली सीट खतरे में, पहले उसे बचा लो appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/SLqeGZy
via IFTTT
Comments
Post a Comment