
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातर बढ़ रह है। युवा नशे में डूबकर जान गंवा रहे हैं। कांग्रेस सत्ता में आने पर नशे पर लगाम लगाने के लिए एंटी ड्रग एब्यूज इनफ़ोर्समेंट अथॉरिटी का गठन करेगी। यह बात शिमला में कांग्रेस कमेटी के सह सचिव गोकुल बुटेल ने कही। गोकुल ने वर्तमान की बीजेपी सरकार को नशे के बढ़ते कारोबार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सह सचिव गोकुल बुटेल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर एंटी ड्रग एब्यूज इनफ़ोर्समेंट अथॉरिटी बनाएगी। एडीईए का डायरेक्ट जनरल लोकायुक्त या हाईकोर्ट का सिटिंग जज होगा। जिसका कार्यकाल 2 साल होगा। इसमें राजनीतिक दखल अंदाजी बिल्कुल नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:इंदिरा कपूर ने खोली बीजेपी की पोल, कहा- मुझे नामांकन वापस लेने के लिए दिया था करोड़ों का लालच
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने पांच साल में नशे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नशे में पकड़े जाने पर युवाओं को जेल में डाला जाता हैं उसके साथ पशुओं सा व्यवहार किया जाता हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर नशा मुक्ति केंद्रों में बेहतर माहौल तैयार किया जाएगा, ताकि नशे की लत से बाहर आकर युवा नई शुरुआत कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नशे पर काबू पाने के लिए तम्बाकू पर प्रतिबंध लगाया,लेकिन आज यह धड़ले से बेचा जा रहा। यह सब सरकार की सह से हो रहा हैं। कांग्रेस की सरकार आते ही नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post कांग्रेस सरकार बनते ही होगा एंटी ड्रग एब्यूज इन्फोर्समेंट अथॉरिटी का गठन appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/TtljPR2
via IFTTT
Comments
Post a Comment