
पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) से सटी हिमाचल प्रदेश की गगरेट विधानसभा सीट (Gagret Assembly Seat) बीजेपी-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। बीजेपी फिलवक्त इस सीट पर काबिज है,कांग्रेस (Congress) इस सीट को जीतना चाहती है,इसलिए उसने अपने पुराने चेहरे की जगह चेहरा ही बदल दिया है। मतलब कांग्रेस का पुराना चेहरा नाराज होकर बीजेपी (BJP) से जा मिला है,लेकिन भगवां पार्टी को इसका कितना लाभ मिल पाता है,ये देखना होगा। बीजेपी इस सीट को किसी भी कीमत पर पुनः जीतना चाहती है। अखाड़े में बीजेपी के राजेश ठाकुर हैं तो कांग्रेस के (Chaitanya Sharma) चैतन्य शर्मा। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। भारतीय जनता पार्टी के राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) यहां के मौजूदा विधायक हैं। गगरेट विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां कुल 56.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजेपी के राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के राकेश कालिया (Rakesh Kalia) को 9320 वोटों के अंतर से मात देकर जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें- रोचक है दून विस का इतिहास, जो एक बार हारा वो दोबारा नहीं जीत पाया
वर्ष पार्टी विजेता
1977 जनता पार्टी साधू राम
1982 बीजेपी साधू राम
1985 कांग्रेस मिल्खी राम
1990 बीजेपी साधू राम
1993 कांग्रेस कुलदीप कुमार
1998 कांग्रेस कुलदीप कुमार
2003 कांग्रेस कुलदीप कुमार
2007 बीजेपी बलवीर सिंह
2012 कांग्रेस राकेश कालिया
2017 बीजेपी राजेश ठाकुर
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल के बॉर्डर को जीतने की जंग, बीजेपी-कांग्रेस ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/AkQx6YU
via IFTTT
Comments
Post a Comment