
हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections) के बीच आज बात करेंगे चिंतपूर्णी सीट(Chintpurni Seat) की। मां का आशीर्वाद इस मर्तबा किस पर रहता है,ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे,लेकिन कांग्रेस (Congress) ने इस बार यहां से खिलाडी बदल दिया है। चिंतपूर्णी विधानसभा सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है। वर्तमान में यहां पर बीजेपी (BJP) काबिज है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के बलवीर सिंह (Balveer Singh) को जीत हासिल हुई थी। उन्होंने कांग्रेस के कुलदीप कुमार को 8,579 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस मर्तबा कांग्रेस ने कुलदीप कुमार (Kuldeep Kumar) की जगह सुदर्शन सिंह बबलू (Sudarshan Singh Bablu) को कैंडिडेट बनाया है। हालांकि,पहले कांग्रेस ने कुलदीप कुमार को ही टिकट दिया था,लेकिन बाद में बदलकर बबलू को दे दिया। जबकि,बीजेपी ने पुराने खिलाड़ी बलबीर सिंह पर ही विश्वास जताया है। चिंतपूर्णी सीट मां के नाम से जानी जाती है। यहां वर्षभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।
यह भी पढ़ें- 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात हैं कुल 5493 वोटर
वर्ष पार्टी विजेता
1972 कांग्रेस ओंकार चंद
1977 जेएनपी हंस राज
1982 कांग्रेस हंस राज आक्रोट
1985 कांग्रेस गणेश दत्त
1990 बीजेपी सुषमा शर्मा
1993 आईएनडी हरि दत्त
1998 बीजेपी प्रवीण शर्मा
2003 कांग्रेस राकेश कालिया
2007 कांग्रेस राकेश कालिया
2012 कांग्रेस कुलदीप कुमार
2017 बीजेपी बलवीर सिंह
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post कांग्रेस ने बदला है खिलाड़ी-मां का किसे मिलेगा चिंतपूर्णी में आशीर्वाद, देखते रहें appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Prp0xaN
via IFTTT
Comments
Post a Comment