
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पांच साल मांगते-मांगते पहाड़ से ही मुंह मोड़ गए लगते हैं। हालत ये है कि (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेता भी मन-मसोस कर बैठ गए हैं। पंजाब (Punjab) में जीत के बाद केजरीवाल हिमाचल में एकदम सक्रिय हुए और अपने रोड शो (Road Show) में कहने लगे कि आपने पहाड़ पर राज करने के लिए 30 साल (Congress) कांग्रेस और 17 साल बीजेपी (BJP) को दिए, उन्होंने केवल लूट ही की।
यह भी पढ़ें- गुजरात में चुनाव से पहले लागू हो सकता है यूनिफॉर्म कोड, कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव
मुझे केवल पांच साल दे दीजिए। लेकिन चुनाव सिर पर आए तो केजरीवाल ही नजर नहीं आए। देखने वाली बात है कि गुजरात में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,लेकिन केजरीवाल वहां तो सक्रिय हैं,लेकिन हिमाचल की तरफ रूख नहीं कर रहे। आम आदमी पार्टी की हिमाचल में प्रेस कांफ्रेंस भी कम हो गई हैं। यानी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा,ऐसा लगता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post पांच साल मांगते-मांगते पहाड़ से मुंह मोड़ गए केजरीवाल appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/CV8ZGdz
via IFTTT
Comments
Post a Comment