शिमला। रिज मैदान में रविवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (State Organ and Tissue Transplant Organization) (सोटो) हिमाचल प्रदेश और हेल्प एंड हेल्प फाउंडेशन की ओर से रक्तदान (Blood Donation) के साथ अंगदान के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम करवाया। इसमें 30 लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली और अंगदान के महत्व के बारे में जाना। इसमें स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सोटो की टीम ने बताया कि मरने के बाद भी व्यक्ति अपने आप को दूसरे के शरीर में जिंदा रख सकता है। ब्रेन डेड (Brain Dead) की स्थिति में व्यक्ति एक नहीं बल्कि 8 लोगों का जीवन बचा सकता है।
यह भी पढ़ें:पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी
हमारे देश में अंगदान की कमी के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं । रोजाना हजारों लोग सड़क दुर्घटना के कारण मर जाते हैं। इनमें से कई लोग अंगदान करने के लिए सक्षम होते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से अंग दान नहीं हो पाता । हमारे देश के मुकाबले अमेरिका, यूके, जर्मनी, स्पेन में अंग दाताओं की संख्या लाखों में होती है। इस मामले में दुनिया के कई देशों के मुकाबले भारत काफी पीछे है। अंगदान के मामले में कम आबादी वाले जैसे स्पेन, इटली और ऑस्ट्रिया भी भारत से आगे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post रिज पर आयोजित शिविर में 30 लोगों ने ली अंगदान करने की शपथ appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/cMflOC7
via IFTTT
Comments
Post a Comment