शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साइबर थानों में अब पांच लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले (Cases of cheating of more than five lakh rupees) दर्ज होंगे। दूसरी ओर इससे कम राशि वाले मामलों की जांच-पड़ताल संबंधित थाने ही करेंगे। गौरतलब है कि शिमला, मंडी और धर्मशाला में स्थित तीनों साइबर क्राइम थानों का काम सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। सर्वप्रथम साइबर आरोपियों पर जीरो एफआईआर दर्ज होगी। जैसे अपराधी पकड़े जाते हैं तो उसके बाद उनके नाम पर मामला दर्ज होगा।
यह भी पढ़ें:कुलदीप राठौर बोले: मैं किसी पद की दौड़ में नहीं रहा, कांग्रेस नेता भी बरतें संयम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिमाचल सरकार (Himachal Government) को साइबर पोर्टल पर आने वाली कंप्लेंट्स को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। साइबर थानों में एक महीने के भीतर तीन दर्जन के करीब एफआईआर दर्ज हो गई हैं। वहीं इस संबंध में एसपी भूपिंद्र नेगी ने कहा है कि वहीं एएसपी भूपिंद्र नेगी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में हिमाचल के सभी थानों को आपस में जोड़ा गया है। केवल पांच लाख ठगी मामलों की ही जांच की जाएगी। बाद में शिकायत को संबंधित थानों में भी भेजा जाएगा और थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आवश्यकता होने पर साइबर पुलिस (Cyber Police) क्षेत्रों के थाना प्रभारियों का सहयोग करेगी। साइबर थाना सिर्फ पांच लाख से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज कर मामलों की तफ्तीश करेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post साइबर थानों में केवल पांच लाख से ज्यादा ठगी वाले मामले ही होंगे दर्ज appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/d4g5ZNh
via IFTTT
Comments
Post a Comment