हमीरपुर। जिला के भोरंज (Bhoranj) विधानसभा क्षेत्र नगरोटा में नवजात बच्ची का शव मिलने से देवभूमि एक बार फिर शर्मसार हुई है। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के अंतर्गत नगरोटा गाजियां (Nagrota Gazian) के श्मशान घाट के साथ नाले में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव नाले में दबाया गया था।
यह भी पढ़ें:पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी
जब कुछ लोग नाले की तरफ गए तो उन्होंने इस शव को नोटिस (Notice) किया। दरअसल बच्ची का शव थोड़ा बाहर रह गया था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उपप्रधान को दी। उपप्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इस संदर्भ में थाना प्रभारी एसएस धीमान ने बताया कि बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post भोरंज के नगरोटा गाजियां में नाले में दबा मिला बच्ची का शव appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/4wPmKNy
via IFTTT
Comments
Post a Comment