Skip to main content

ऊना शहर की शक्ल बिगाड़ रही बेतरतीब पार्किंग, हादसों को न्योता दे रहे जहां तहां खड़े वाहन

ऊना। हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार माना जाने वाला ऊना (Una) जिला मुख्यालय बेतरतीब पार्किंग के कारण बद से बदतर हालातों की ओर बढ़ता जा रहा है। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग (Haphazard Parking) एक तरफ जहां शहर की सुंदरता पर ग्रहण बन चुकी हैए वहीं यही बेतरतीब पार्किंग लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का भी काम कर रही है। हालत यह है कि शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है जबकि सड़कों के किनारे और सड़कों के बीचों बीच खड़े रहने वाले वाहनों के चलते लोगों को फुटपाथ (Pavement) पर पैदल चलने के लायक एक इंच जमीन तक नहीं बची। जिसके कारण राहगीरों को अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क के बीचों बीच चलना पड़ता है और इन परिस्थितियों में कई बार वाहनों की चपेट में आकर लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। लेकिन पुलिस विभाग अब इस तरह से आइडल पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने का ऐलान कर चुका है।

यह भी पढ़ें- जोगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान ने छलांग लगाकर बचाई जान

एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस विभाग अगले 15 दिनों तक बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर रही है। प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि वाहन चालक पार्किंग फीस से बचने के लिए अपने वाहनों को सड़क पर पार्क कर देते हैं, लेकिन लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान (Special Operations) शुरू किया जा रहा है ताकि लोग अपने वाहनों को मुकम्मल पार्किंग प्लेस में ही खड़ा करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आइडल पार्किंग के खिलाफ शुरू होने वाले इस अभियान में पुलिस अब सख्ती से भी पेश आने वाली है जिसमें मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत वाहन चालकों को चालान भी थमाए जाएंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post ऊना शहर की शक्ल बिगाड़ रही बेतरतीब पार्किंग, हादसों को न्योता दे रहे जहां तहां खड़े वाहन appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/EhKti0w
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Peacock near the rivulet in Dharamshala

नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल

गोहर। जिला मंडी के नाचन (Nachan) में एक युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा बंदरों को भगाने के लिए गोली चलाई गई थी किंतु वहीं से गुजर रहे युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल युवक (Injured Youth) को नेरचौक… Continue reading नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल The post नाचन में बंदरों को भगाने के लिए चलाई गई गोली से युवक घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/0uiG3Px via IFTTT

Himachal : युवती से दुराचार के बाद की बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

मंडी। हिमाचल में छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी (Mandi) जिला में एक युवक ने युवती के साथ दुराचार (Rape) किया है। यही नहीं युवक ने उसके साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया। युवती ने जिला में महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ दुराचार के आरोप में शारीरिक एवं हिंसात्मक उत्पीड़न की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: Una: फेक आईडी बनाकर छात्राओं के चुराए नंबर फिर भेजे आपत्तिजनक मैसेज पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) कर दिया। बताया गया कि आरोपी युवक ने इस वीडियो को कुछ ग्रुप में भी डाल दिया था। आरोपित 22 वर्षीय युवक मंडी जिला के सरकाघाट का निवासी बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिला...