ऊना। हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार माना जाने वाला ऊना (Una) जिला मुख्यालय बेतरतीब पार्किंग के कारण बद से बदतर हालातों की ओर बढ़ता जा रहा है। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग (Haphazard Parking) एक तरफ जहां शहर की सुंदरता पर ग्रहण बन चुकी हैए वहीं यही बेतरतीब पार्किंग लोगों को मौत के मुंह में धकेलने का भी काम कर रही है। हालत यह है कि शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है जबकि सड़कों के किनारे और सड़कों के बीचों बीच खड़े रहने वाले वाहनों के चलते लोगों को फुटपाथ (Pavement) पर पैदल चलने के लायक एक इंच जमीन तक नहीं बची। जिसके कारण राहगीरों को अपनी जान को जोखिम में डालकर सड़क के बीचों बीच चलना पड़ता है और इन परिस्थितियों में कई बार वाहनों की चपेट में आकर लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। लेकिन पुलिस विभाग अब इस तरह से आइडल पार्किंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने का ऐलान कर चुका है।
यह भी पढ़ें- जोगिंद्रनगर में खाई में गिरी कार, आर्मी जवान ने छलांग लगाकर बचाई जान
एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस विभाग अगले 15 दिनों तक बेतरतीब पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर रही है। प्रवीण कुमार धीमान ने बताया कि वाहन चालक पार्किंग फीस से बचने के लिए अपने वाहनों को सड़क पर पार्क कर देते हैं, लेकिन लोगों को इस दिशा में जागरूक करने के लिए भी विशेष अभियान (Special Operations) शुरू किया जा रहा है ताकि लोग अपने वाहनों को मुकम्मल पार्किंग प्लेस में ही खड़ा करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आइडल पार्किंग के खिलाफ शुरू होने वाले इस अभियान में पुलिस अब सख्ती से भी पेश आने वाली है जिसमें मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत वाहन चालकों को चालान भी थमाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post ऊना शहर की शक्ल बिगाड़ रही बेतरतीब पार्किंग, हादसों को न्योता दे रहे जहां तहां खड़े वाहन appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/EhKti0w
via IFTTT
Comments
Post a Comment