धर्मशाला । चुनाव ड्यूटी (Election Duty) के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ोआ (Senior Secondary School Kadoa में अनुबंध आधार पर तैनात कला अध्यापक की तबीयत बिगड़ गई थी। इस कारण उनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। अब उनकी पत्नी किरण बाला (Kiran Bala) ने चुनाव आयोग से गुहार लगाकर करुणा मूलक आधार पर नौकरी और परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है। वहीं प्रदेश सरकार से भी मांग की है। गौरतलब है कि राकेश कुमार (Rakesh Kumar) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में अनुबंध आधार पर कला अध्यापक के पद पर तैनात थे।
यह भी पढ़ें:राजगढ़ में मिला व्यक्ति का शव, जीरकपुर में मंडी के युवक की मिली लाश
वहीं चुनाव आयोग की ओर से पालमपुर में बूथ नंबर 98 और बूथ 55 पर आफिसर पद पर उनकी ड्यूटी लगाई थी। मगर 12 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। मगर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टीएमसी रेफर कर दिया गया। अब उनकी पत्नी ने चुनाव आयोग से करुणामूलक आधार पर नौकरी और परिवार की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post पालमपुर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात अध्यापक की मौत के बाद पत्नी ने मांगी नौकरी appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/6iTlzY2
via IFTTT
Comments
Post a Comment