बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में रसोई गैस में आग (Fire) भड़कने और धमाके (Explosion)से एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह से झुलस (Scorched) गए। यह हादसा नम्होल के टेपरा गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद के सिनेमा कॉलोनी के हाउस नंबर 232 में जोकि प्यारेलाल का है, वहां पर सुचिता शर्मा पत्नी सुरेश कुमार शर्मा गांव टेपरा बतौर किराएदार रहती है। बताया जा रहा है कि सुचिता शर्मा का रसोई गैस सिलेंडर लीक हो रहा था। जिसकी जानकारी उन्होंने गैस एजेंसी को दी।
यह भी पढ़ें:मकान और स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भयंकर आग लाखों के नुकसान का अनुमान
शिकायत मिलने के बाद गैस एजेंसी से प्यार सिंह पुत्र सुखराम गांव दाड़ी भाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर उम्र 33 वर्ष सुचिता शर्मा के घर पर गैस सिलेंडर को चेक करने के लिए आए। उन्होंने जैसे ही गैस सिलेंडर चेक करते हुए चूल्हे का जलाने का प्रयास किया। इसी बीच एकदम से जोरदार धमाका हो गया और रसोई (Kitchen) में आग भड़क गई। इस आग की चपेट में प्यार सिंह व सुचिता शर्मा आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। इस आगजनी और जोरदार धमाके से मकान की खिड़कियां व दरवाजे भी टूट गए। प्यार सिंह व सुचिता शर्मा को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्यार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी (IGMC) रेफर कर दिया। जबकि सुचिता शर्मा को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बिलासपुर में गैस सिलेंडर ने धमाके के साथ पकड़ी आग, दो लोग झुलसे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/ywVHgIj
via IFTTT
Comments
Post a Comment