Skip to main content

हिमाचल कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

शिमला। हिमाचल कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। यह बात बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह (Congress General Secretary Vikramaditya Singh) और प्रतिभा सिंह ने शिमला में कही। विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश गए थे। वहीं प्रतिभा सिंह और राहुल गांधी के साथ उन्हें 7 से 8 किलोमीटर उनके साथ पैदल चलने का मौका मिला। इस दौरान राहुल गांधी से हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha Election) को लेकर बात हुई। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान राहुल गांधी हिमाचल नही आ सके। लेकिन हमने उन्हें प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए हिमाचल आने का न्योता दिया है। हालांकि प्रदेश में चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं। बावजूद इसके कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर की कार्रवाई 12 को दिखाया बाहर का रास्ता

वहीं विधायकों की खरीद फरोख्त पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में ऐसा पहले तो कभी नहीं हुआ, लेकिन इस तरह का प्रचलन अन्य राज्यों में जरूर देखने को मिला है। जिसके चलते अब हिमाचल में भी बीजेपी (BJP) ऐसा कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में खरीद-फरोख्त की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस 2 तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने भी हाईकमान से आग्रह किया है कि हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व हिमाचल में मतगणना से पहले ही बैठ जाएए ताकि बीजेपी को खरीद.फरोख्त का मौका ना मिले।

पद की नही लालसा

वही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नही है। आजतक जो भी जिम्मेवारी दी गई उसे बखूबी निभाया गया है और वे किसी पद के पीछे नही दौड़ रहे है । पार्टी ने जो भी पद आजतक परिवार को दिया है उस पर खरे उतरे है और किसी पद को लालसा से स्वीकार नही किया है बल्कि पार्टी की मजबूती ओर लोगो के हित के लिए काम किया है।

जयराम जल्द होंगे पूर्व सीएम

वही सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस नेताओं के दिल्ली दौड़ को लेकर की गई टिपण्णी पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा जयराम ठाकुर पृरी तरह से बोखला गए है ओर जल्द ही उनके नाम के आगे पूर्व सीएम लगने वाला है । सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) धर्य रखे प्रदेश की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है, प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में किस ओर हवा चल रही है ये कर्मचारी अधिकारी आम जनता जान चुकी हक लेकिन सीएम कैसा खुफिया तंत्र जो उन्हें इसके बारे में नही बता रहे है और अब आठ तारीख को इसके बारे में सब साफ होगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post हिमाचल कांग्रेस ने राहुल गांधी को दिया शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/80xCUgN
via IFTTT

Comments

Hot Topics

Chamunda Devi Mandir Darshan Shravan Navratri

  Chamunda NandiKeshar Dham Himachal Pradesh visit in Shravan Navratri #ChamundaDevi #ChamundaNandikeshwarDham #aadihimanichamunda #kangra #himachalpradesh #chamundadevi #visualoflife #jannatofhimachal #chamundamandir #lonelyplanet #1 #hanumantemple #mountains_are_calling #art #bluejeans #blessed #bloggersahab #men_poses #discovervacations #traveller #earthfocus #wanderlust #insearchofthemoutains #streetsofindia #discoveryearth #himalyans #nakedplanet #himachal #travelawesome #travelaroundtheworld #earthofficial #jannatehimachal #trip

Soaring to Precision Heights: Dharamshala Pre-World Cup Paragliding Accu...

मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम

शिमला । हिमाचल प्रदेश में इस बार के मॉनसून (Monsoon) ने काफी तबाही मचाई है। इस बार पहले से ज्यादा बारिश हुई है और इस बारिश ने प्रदेशवासियों को काफी जख्म भी दिए है। अगर बात की जाए अभी की तो आने वाले दिनों में 24 सितंबर तक बारिश की संभावना है। जिसके साथ ही… Continue reading मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम The post मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/MRiFGVZ via IFTTT