कुल्लू। मनाली (Manali) में पर्यटन स्थल सोलंगनाला (Solangnala) में एक पुल सात वर्ष से निर्माणाधीन था। वह टूटकर गिर गया। पुल के कार्य की गुणवत्ता सही नहीं थी। यही कारण है कि इस पुल का कार्य कई वर्षों से लटका हुआ था। इसी के चलते इस पुल का नए सिरे से टेंडर (Tender) किया गया था। बताया जा रहा है कि रविवार को पुल की शटरिंग निकाली जा रही थी।
यह भी पढ़ें:सोलन में नशीला पदार्थ खिलाकर दो सगे भाई लूटे, आरोपी पीड़ितों को झाड़ियों में फेंक हुए फरार
इस दौरान यह पुल टूट गया। इस दौरान सात-आठ मजदूर काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि ये मजदूर बाल-बाल बच गए। वहीं इस संबंध में अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने (Anoop Sharma) बताया कि पुल को तोड़ा जाना था। इसका कार्य सही नहीं हुआ था। पुल से शटरिंग निकाली जा रही थी कि यह गिर गया। अब नए सिरे से टेंडर हुए हैं और पुराने ठेके को रद्द कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post मनाली में शटरिंग निकालते गिरा पुल, सात-आठ मजदूर बाल-बाल बचे appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Tkh8zCF
via IFTTT
Comments
Post a Comment