
शिमला। सीएम सुखविदर सिंह सुक्खू ने सरकारी फैसलों से संबंधित सूचना को लीक करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का फैसला लिया है। आज सामान प्रशासन विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर उन्होंने सचिवालय में तैयार की जाने वाली योजनाओं व फैसलों को लीक करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी है। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों सहित शाखा प्रभारियों, निजी सचिवों और अनुभाग अधिकारियों को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू का फरमान- किराए के भवनों में चल रहे प्रमुख कार्यालय टूटीकंडी होंगे शिफ्ट
इन आदेशों में स्पष्ट लिखा है कि सचिवालय की गोपनीय सूचनाएं लीक होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सरकारी कार्यों में कोताही बरतने और सीसीएस नियम 1964 का यह उल्लंघन हैं। जब तक सरकार कोई निर्णय लेने संबंधी अधिसूचना जारी ना कर दे, तब तक किसी भी सूचना को किसी के साथ साझा न किया जाए। अगर इस तरह के मामले सामने आए तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जाहिर है पिछले दिनों हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंगको सस्पेंड करने का फैसला अभी फाइल भी नहीं हुआ था और किसी अधिकारी ने इसे लीक कर दिया। इस घटना को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए लिखित चेतावनी जारी करने को कहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post सचिवालय अधिकारियों को सख्त आदेश ,गोपनीयता को भंग किया तो खैर नहीं appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/1pTqNsF
via IFTTT
Comments
Post a Comment