
मंडी जिला में पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है। जोगिंदर नगर के बस्सी थाना टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बस्सी चौकी की टीम ने बीते रोज वाहनों की चेकिंग के लिए चल्हारग में नाकाबंदी की थी। इस दौरान टीम ने बसाही धार की तरफ से आ रही कार ( HP29B-5274) को तलाशी के लिए रोका।
यह भी पढ़ें:शिमला में मर्डरः पत्नी को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार
कार में दो युवक सवार थे, तलाशी लेने पर पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवकों की पहचान राकेश कुमार ( 37) पुत्र ओमप्रकाश गांव व डा.जलपेहड़ तह.जोगिंदर नगर व नितिश कुमार( 33) पुत्र सतीश कुमार गांव व डा.भराड़ू तह.जोगिंदर नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है । डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर, रिमांड हासिल कर, आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post जोगिंदर नगर में कार सवार दो युवकों से पकड़ा नशे का सामान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/zHeny49
via IFTTT
Comments
Post a Comment