
बिलासपुर। स्वच्छता को लेकर बड़े- बड़ा दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि नदी -नालों व जंगलों में लोग कूड़ा- कचरा फैंकते देखे जाते हैं। बिलासपुर गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोगों द्वारा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री फैंकने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के सीएम सुक्खू अनुभवी हैं, बेहतर चलाएंगे सरकार- कौल सिंह
हालांकि इससे पहले भी गोबिंदसागर झील किनारे कूड़ा कचरा ठिकाने को लगाने को लेकर विरोध हुआ है। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।इस मसले को लेकर बिलासपुर के अधिवक्ता सुमन ठाकुर कानून प्रक्रिया का सहारा लेने का निर्णय लिया है। ताकि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

expiry-date-food-items–bilaspur
बताया जा रहा है कि लुहणू मैदान के समीप गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोग नमकीन के पैकेट्स फैंक कर चले गए। यहां पर इन लोगों द्वारा फैंके गए इन पैकेट्स का ढेर लगा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि यह पैकेट एक्सपायरी हैं और पशु भी इन्हें खाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जब ये पैकेट झील में मिलेंगे तो इसका प्रभाव मत्स्य उत्पादन पर भी पड़ सकता है। जिसके चलते इस ओर उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उधर,नगर परिषद की ईओ बिलासपुर उर्वशी वालिया ने बताया कि इस मसले को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं, नजदीकी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। इस ओर उचित कदम उठाए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post गोबिंदसागर झील किनारे फैंक दिए एक्सपायरी डेट के नमकीन के पैकेट appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/HPcAM4n
via IFTTT
Comments
Post a Comment