
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में दो दिवसीय नववर्ष मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नए साल पर आयोजित इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जा रहे है। वहीं नववर्ष मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं, रोपवे तथा एस्केलेटर का करेंगे निर्माण
मंदिर परिसर की साज सज्जा के लिए विशेष तौर पर देश विदेश से रंग बिरंगे फूल मंगवाए गए है वहीं रंग बिरंगी लाइटें भी लगवाई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है ताकि नववर्ष मेले के लिए चिंतपूर्णी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े।

mata-chintpurni-temple-
पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नए साल पर चिंतपूर्णी में लगने वाले मेले के दौरान पर्ची सिस्टम के माध्यम से ही श्रद्धालुओं को दर्शनों की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि हर वर्ष नए साल के अवसर पर चिंतपूर्णी में दो दिवसीय विशेष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा मंदिर परिसर, प्रशासन ने भी किए पुख्ता इंतजाम appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/I7exRaq
via IFTTT
Comments
Post a Comment