
रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने चूहे मारने वाली दवाई खाई। इसके बाद उसे रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने वहां पर दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- सोलन के शमलेच में हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी की बस
जानकारी के अनुसार छात्रा पुजारली नंबर-2 की रहने वाली थी और सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। वह किराए के कमरे में अकेली रहती थी। पुलिस को छात्रा के जहर खाने की सूचना मिली । इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने कहा कि वह मानसिक परेशानी के चलते उसने बाजार से चूहों को मारने की दवाई का पैकेट खरीदा और खा लिया। अस्पताल में छात्रा ने दम तोड़ दिया, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। रोहड़ू पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मानसिक रूप से परेशान होकर जहर खाने का मामला लग रहा है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post रोहड़ू में कॉलेज की छात्रा ने निगल लिया जहर, मानसिक रूप से थी परेशान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Leunhyb
via IFTTT
Comments
Post a Comment