
चंबा। पर्यटक स्थल डलहौजी के निकट एक होटल में कार्यरत कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार (32)पुत्र केसर चंद गांव चोहडा़ के रूप मे हुई है। मनोज कुमार बाथरी के साथ लगते गांव सामरा के एक निजी होटल में कुक था। उधर परिजनों ने मनोज की हत्या का आरोप भी लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:रोनहाट में सफाई करते वक्त घर की छत से गिरी युवती, गई जान
बत्या जा रहा है कि रात को जब होटल के सभी कर्मी अपना-अपना रोज का काम निपटा कर सोने की तैयारी मे थे, तो अचानक जोर की आवाज सुनाई दी, जो वो बाहर निकले तो देखा कि उन्हीं के साथ काम करने वाला कुक मनोज कुमार अचेत अवस्था में पड़ा था। होटल कर्मियों ने मनोज को तुरंत सिविल अस्पताल बाथरी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया इसी बीच मनोज के परिजनों एवं पुलिस को भी सूचित किया गया। परिजनों ने मनोज की हत्या करने करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले मे जांच करने को कहा है। उधर डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को दे दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पोस्टमाटर्म की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें:ऋषभ पंत हादसाः अस्पताल ने दिया अपडेट- खतरे से बाहर है पंत, बात भी कर रहे हैं
टिप्पर हादसे का शिकार, दो घायल
चंबा में एक टिपर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। इस हादसे मे जहां टिपर के ड्राइवर और कंडेक्टर को चोटें आई है, तो वहीं वन विभाग के रेस्ट हाउस की छत को भी नुकसान हुआ है। हा हादसे में घायलों को सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया,जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे का कारण सड़क का डंगा धंसना बताया जा रहा है।वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post डलहौजी के होटल में तीसरी मंजिल से गिरा कुक, परिजनों को हत्या की आशंका appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/GVvjcaI
via IFTTT
Comments
Post a Comment