
शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की सादगी के चर्चे हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर तक देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां नेता बड़े पद पर आसीन होने के बाद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वहीं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन सादगी भरा है।
यह भी पढ़े:सुक्खू सरकार को जीडीपी का मिलेगा 6 फीसदी कर्ज, अधिसूचना हुई जारी
उनका सादगी भरा स्वभाव हिमाचल के मुखिया बनने के बाद भी नहीं बदला। वह हिमाचल के सीएम (Himachal CM) बनने के बाद भी सादगी से जीवन जी रहे हैं। उनका जीवन ही सादगी का प्रतीक हैं। उनकी सादगी हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर में भी देखने को मिली है।

CM-Sukhu
बता दें कि श्रीनगर पहुंचे सीएम सुक्खू के लिए वहां पर रहने के लिए फाइव स्टार होटल (five Star Hotel) में व्यवस्था की गई थी। लेकिन सीएम सुक्खू ने इसे लेने से मना कर दिया और अपने रहने के लिए एक सरकारी गेस्ट हाउस चुना। वह श्रीनगर में इसी सरकारी गेस्ट हाउस में रहे। यही नहीं मंगलवार को जब उन्हें श्रीनगर से वापस आना था। इस दौरान भी उनके लिए चार्टड प्लेन (Chartered Plane) की व्यवस्था की गई थी। लेकिन सादगी के प्रतिक सुक्खू ने इसे भी लेने से इंकार कर दिया और नार्मल फ्लाइट में इकॉनामी क्लॉस का टिकट (Economy Class Ticket) लेकर वह दिल्ली के लिए रवाना हुए।

CM-Sukhu
बता दें कि सीएम सुक्खू मंगलवार को श्रीनगर से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए हैं। वह दिल्ली एयरपोर्ट से ही चंडीगढ़ की फ्लाइट पकड़ेंगे और चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के द्वारा आज देर रात को वह शिमला (Shimla) पहुंच जाएंगे। इससे पहले सीएम सुक्खू का बीते रोज ही श्रीनगर से वापस लौटने का कार्यक्रम था। लेकिन श्रीनगर में हो रही भारी बर्फबारी (Snowfall) ने उनके कदमों को रोक दिया और उन्हें एक और दिन श्रीनगर में ही रहना पड़ा। श्रीनगर में सीएम सुक्खू के साथ पंचायती रात मंत्री अनिरुद्ध सिंह के अलावा विनोद सुलतानपुरी, राजेश धर्माणी, पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली, गोकुल बुटेल सहित अन्य लोग शामिल रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post सीएम सुक्खू 5 स्टार होटल छोड़ सरकारी गेस्ट हाउस में रूके, चार्टड प्लेन भी छोड़ा appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/dyvEMu4
via IFTTT
Comments
Post a Comment