
हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल ज़िला किन्नौर के खाब समीप नेशनल हाईवे– 5 पर चट्टानें गिर गई। इसी के चलते ये मार्ग अवरुद्ध हो गया। खाब के पास यह चट्टान सुबह करीब साढ़े 8 बजे के करीब गिरी। इन दिनों खाब के समीप NH-5 पर चौड़ा करने का काम चला हुआ है, इसके चलते पहाड़ों की कटाई की जा रही है। इसी कारण लगातार इस क्षेत्र में पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। बीआरओ की टीम सड़क बहाली का काम कर रही है, ताकि मार्ग जल्द वहाल किया जाए।डीसी किन्नौर सुरेंद्र राठौर ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खाब की तरफ जाते हुए ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है, ताकि पहाड़ों से गिर रही चट्टानों की चपेट में कोई नहीं आए। बता दें कि बरसात के दौरान अक्सर NH-5 पर लैंडस्लाइड होने के कारण रोड बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post किन्नौर में एनएच पर गिरी चट्टानें, खाब के पास मार्ग हुआ बंद appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/idXWMJg
via IFTTT
Comments
Post a Comment