
कुल्लू। हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी व बारिश के चलते हादसों का खतरा बना हुआ है। कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर रोड पर बारिश के बीच एक निजी बस कीचड़ में स्किड हो गई। गनीमत यह रही कि सडक़ के साथ लगे डंगे के कारण यह बस खाई में गिरते- गिरते बच गई नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें- किन्नौर समेत जनजातीय क्षेत्रों में भारी हिमपात, मैदानों में बारिश
जानकारी के अनुसार एक निजी बस शैंशर से मनाली की ओर आ रही थी । जंगला बिहाली के पास तेज बारिश के चलते बस सड़क पर कीचड़ में स्किड हो गई। बस में चालक-परिचालक के असाला तीन-चार सवारियां थीं। गनीमत यह रही है कि बस डंगे के साथ रूक गई, जिससे हादसा टल गया। जाहिर है कि पिछली बरसात के दौरान इस इलाके में भऊस्खल हुआ था, जिसके कारण सड़क पर मिट्टी व पत्थर पड़े हुए हैं। इस मार्च की अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। आज जंगल बिहाली में जहां बस स्किड हुई, वहां पर बारिश के कारण मिट्टी और कीचड़ भरा हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post कुल्लू के शैंशर में बारिश में स्किड हुई निजी बस, बड़ा हादसा टला appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/46IKTsr
via IFTTT
Comments
Post a Comment