
बिलासपुर जिला के तहत बरमाणा थाना में एक 26 वर्षीय युवक ने फंदा लग कर जान दे दी। पुलिस चौकी नम्होल के साथ लगते गांव थरला, तहसील सदर ,जिला बिलासपुर के साहिल कुमार ने अपने घर के अंदर कमरे में पंखे के साथ देर रात रस्सी से फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे जब फंदे से लटके देखा तो उपचार के लिए सीएचसी मार्कण्ड ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का बिलासपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: खाई में गिरा ट्रैक्टर, बस से टकराया बुलेट सवार; दो की गई जान
डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि देर रात को नमहोल चौकी से उन्हें सूचना दी गई थी कि गांव थरला के साहिल ने फंदा लगा दिया हैऔर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मैं ले लिया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बिलासपुर में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर युवक ने दी जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/FmlbQ5t
via IFTTT
Comments
Post a Comment