
नाहन। इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में तैनात हिमाचल के जवान की अचानक मौत हो गई। वायु सेना में तैनात सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद की मृत्यु डयूटी (Duty) के दौरान हुई। सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार के घरोटियों से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद (Nayak Subhash Chand) का बीती देर रात एयरफोर्स स्टेशन हलद्वारा में निधन हो गया था। इसके बाद मंगलवार को जवान की पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंची।
यह भी पढ़े:हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग
यहां प्रशासन की तरफ से एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान (Jawan) नायक सुभाष चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया गया। यहां से जवान की पार्थिव देह (Dead Body) उसके पैतृक गांव की तरफ रवाना हुई, जहां आज उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व (Cremated) में विलीन होंगे।

INDIAN-aIRFORCE
सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद जो एयर फोर्स स्टेशन हलद्वारा (एयर फोर्स स्टेशन हलद्वारा) में कार्यरत थे, उनका निधन हुआ है। उन्होंने बताया कि नायक सुभाष चंद्र के घर में पत्नी के अलावा एक छोटा सा बेटा भी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान की पार्थिव देह नाहन पहुंची और इसके बाद यहां से वन पैरा स्पेशल फोर्स द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए हरिपुरधार ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गांव में जवान को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post ड्यूटी के दौरान एयरफोर्स में तैनात हिमाचल के जवान की गई जान, नाहन पहुंची पार्थिव देह appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/BUF2vdC
via IFTTT
Comments
Post a Comment