
मंडी। बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत का मामला एसपी मंडी (SP Mandi) के दरबार पहुंच गया है। शनिवार को मायका पक्ष के लोग महिला मंडल व तरनोह पंचायत उपप्रधान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिले। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री से मिलकर उनकी बेटी को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि बीती 25 जनवरी को बैहल पंचायत में एक विवाहिता ने गौशाला में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया था। इसके बाद मायका पक्ष ने उनकी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष (in-laws ) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल: शारीरिक संबंध बनाने के बाद मांग रही थी 4 लाख, गला घोंट अंब में फेंक दी युवती की लाश
मृतक महिला के परिजनों का कहना है ससुराल वाले पिछले 2 साल से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। बेटी ने ससुरालियों की प्रताड़ना (Harassment) से तंग आकर बैहल पंचायत को भी इस बारे में शिकायत दी गई थी। वहीं महिला पुलिस थाना मंडी में भी घरेलू हिंसा के शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष ने कुछ दिन तक उनकी बेटी को तंग करना बंद कर दिया, लेकिन फिर से ससुराल वाले उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लग गए। मृतका की मां दया देवी का कहना है कि उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।
यह भी पढ़े:कांगड़ा: गगल चौक पर बीच सड़क अर्थी रख ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, लगाए ये आरोप
तरनोह पंचायत उपप्रधान देव कुमार शर्मा ने बताया ससुरालियों ने बेटी के आत्महत्या की सूचना तक मायका पक्ष को नहीं दी। बाद में भी इस बारे में कोई भी बात उनके साथ नहीं की गई। उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग उठाई है। वहीं जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला के पति व सास को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post मायका पक्ष की एसपी मंडी से गुहार, बेटी को प्रताड़ित करते थे ससुरालिये, मांगी कार्रवाई appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3QueSzy
via IFTTT
Comments
Post a Comment