
शिमला । हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर बिगड़े गुए हैं। प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश को दौर जारी है। ट्राइबल ज़िला किन्नौर और लाहौल-स्पीतिसमेत राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ। सूचना के मुताबिक़ रोहतांग समेत प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों शिमला और इसके निकटवर्ती पर्यटन स्थल कुफरी में भी रविवार शाम से ही हिमपात होने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ किन्नौर के रिकांगपिओ में एक फुट से अधिक बर्फ पड़ी है। बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में 164 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 96 ट्रांसफार्मर और 19 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। आज भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऊना समेत मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान कम हो गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल के पहाड़ों पर पर भारी हिमपात, निचले इलाकों में बारिश का दौर appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Yavy5nL
via IFTTT
Comments
Post a Comment