
अंब। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के अंब (Amb) में मिले युवती के शव मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को भी पकड़ लिया है। यह आरोपी भी फिल्लौर का रहने वाला है। बता दें कि युवती भी जालंधर (Jalandhar) के फिल्लौर की ही रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर हिमाचल ले आई है। कल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। उसके बाद ही पूछताछ में इस मौत पर से रहस्य उठेगा। आरोपी की पहचान महकदीप सिंह ;21द्ध फिल्लौर जालंधर के रूप में हुई है। युवती भी फिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली थी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि उसने इस वारदात को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया। आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:अंब में मिले युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गला घोंट की थी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के घेबट बेहड़ के जंगल में 23 जनवरी को पुलिस को एक युवती का शव मिला था। युवती के शव के पास ही एक मोबाइल भी बरामद हुआ था। वहीं युवती के गले में मफलर भी लिपटा हुआ था। स्पॉट पर मिले मोबाइल (Mobile) से युवती की पहचान हुई। युवती जालंधर के फिल्लौर की रहने वाली निकली। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के अंब पहुंचने पर युवती का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती की गला घोंट कर हत्या (Murder) की पुष्टि हुई थी। हालांकि प्रारंभिक रिपोर्ट में किसी तरह की सेक्सुल हरासमेंट की बात सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े:कोटखाई गुडिया मामला : आईजी जहूर जैदी तीन साल बाद बहाल, आदेश जारी
पुलिस ने जब 21 वर्षीय युवती बलजीत कौर के शव के पास मिले मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग (Mobile Call Recording)आदि खंगाली गई। उसी के आधार पर टीमें फिल्लौर के लिए रवाना हुईं और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। युवती के पिता ने बताया था कि बलजीत कौर अपनी मां को सहेली की शादी में जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बलजीत कौर की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post हिमाचल: गला घोंट कर अंब के जंगल में फेंकी युवती की लाश मामले में एक गिरफ्तार appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/F30ZXNQ
via IFTTT
Comments
Post a Comment