Skip to main content

सीएम सुक्खू से मिलने पहुंचे बीजेपी के पूर्व मंत्री,सुरक्षा कर्मियों ने करवाया इंतजार पढ़ें पूरा मामला

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। इसके लिए सीएम बीते रोज ही धर्मशाला पहुंच चुके थे। आज यानी बुधवार को सीएम से मिलने बीजेपी के पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर (Gulab Singh Thakur) धर्मशाला पहुंचे। वह उन्हें बधाई देने के लिए यहां आए हुए थे। लेकिन सीएम के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सीएम सुक्खू (CM Sukhu)से मिलने नहीं दिया और उन्हें कुछ समय तक इंतजार कराया।

यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे पर बोले सीएम- CHC को फार्मासिस्ट, स्कूलों को चला रहे चपरासी

आखिरकार जब सीएम सुक्खू से उनकी मुलाकात हुई तब उन्होंने अपना दर्द सीएम के सामने बयां किया। जिस पर सीएम सुक्खू ने सॉरी (Sorry) बोलकर खेद जताया। पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) को पुष्पगुच्छ भेंट किया और सीएम बनने पर उन्हंे बधाई दी।

Gulab-singh-thakur

Gulab-singh-thakur

गुलाब सिंह ठाकुर की सीएम सुक्खू से इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में खासी चर्चा है। इसका एक कारण यह भी है कि गुलाब सिंह ठाकुर कंेद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) के ससुर हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गुलाब सिंह ठाकुर की यूं सीएम से मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि विधानसभा चुनावों के दौरान पूर्व मंत्री का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने संगठन में अनदेखी के आरोप लगाए थे। ऐसे में अब उनकी सीएम सुक्खू से हुई मुलाकात की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि आज हुई मुलाकात को गुलाब सिंह ठाकुर ने एक शिष्टाचार भेंट बताया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

The post सीएम सुक्खू से मिलने पहुंचे बीजेपी के पूर्व मंत्री,सुरक्षा कर्मियों ने करवाया इंतजार पढ़ें पूरा मामला appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/7VJLM6B
via IFTTT

Comments

Hot Topics

किन्नौर लैंडस्लाइड: मौत की बारिश को 36 घंटे बीते, 16 लोग अब भी लापता

रिकांगपिओ। किन्नौर लैंडस्लाइड ने एक बार फिर हिमाचल को गहरे जख्म दिए है। हादसे के 30 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी रूक-रूक कर पहाड़ से मौत बरसने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दो दिनों में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अभी तक 15 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। गुरुवार को 4 शवों की बरामदगी हुई तो वहीं बुधवार के दिन 10 शवों को मलबे के भीतर से निकाला गया। वहीं, ड्रोन के जरिए भी इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। वहीं, गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता बस भी मिल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से अधिकतर अब भी लापता है। यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले     अभी तक क्या क्या हुआ हादसे के 9 घंटे के भीतर 10 शवों को बरामद कर लिया गया। गुरुवार को 5 शव आज बरामद हुए हैं। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान कोई जीवित नहीं मिला। साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हाल में मिले। इसके अल

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम

शिमला । हिमाचल प्रदेश में इस बार के मॉनसून (Monsoon) ने काफी तबाही मचाई है। इस बार पहले से ज्यादा बारिश हुई है और इस बारिश ने प्रदेशवासियों को काफी जख्म भी दिए है। अगर बात की जाए अभी की तो आने वाले दिनों में 24 सितंबर तक बारिश की संभावना है। जिसके साथ ही… Continue reading मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम The post मॉनसून की बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत, 24 के बाद साफ रहेगा मौसम appeared first on Himachal Abhi Abhi . from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/MRiFGVZ via IFTTT