
शिमला। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के लिए आज से तीन दिनों तक राज्य सचिवालय में रोडमैप तैयार किया जाएगा। आज सुबह का सत्र नहीं होगा। यानी लंच के बाद बैठक शुरू होगी। 3 फरवरी तक विधायक प्राथमिकताओं की बैठकें होंगी। आज होने वाली मीटिंग में ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिले के विधायक अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताएं सरकार के समक्ष रखेंगे। कल यानी दो फरवरी को सुबह कांगड़ा और किन्नौर जिलों सहित दोपहर दो से पांच बजे तक सोलन, बिलासपुर और मंडी के विधायकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
तीन फरवरी को चंबा, शिमला और लाहुल-स्पीति के विधायकों की बैठकें होगी। बताया गया कि इन बैठकों में वार्षिक बजट 2023-24 की विधायक प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठकों में विधायकों से वर्ष 2023-24 के लिए मित्तव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने एवं बेहतर प्रशासन के संदर्भ में प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post बजट की तैयारी: आज एक सत्र की होगी विधायक प्राथमिकताओं की बैठक appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/leja5XN
via IFTTT
Comments
Post a Comment