
पर्य़टक स्थल डलहौजी घूमने आए पंजाब के 3 पर्य़टकों में से एक की कमरे में दम घुटने से मौत हो गई जबकि उसकी साथी बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया। दूसरे पर्य़टक का डलहौजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मृतक की पहचान हरमिंद्र पाल सिंह निवासी अजीत नगर जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। जबकि सरबजीत सिंह का उपचार डलहौजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- सिरमौर में हुआ सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की गई जान
जानकारी के अनुसार जालंधर से 3 पर्यटक डलहौजी घूमने आए थे। रात गुजारने के लिए वे एक होटल रुके। उनमें एक कमरे में दो लोग सोए जबकि तीसरा दूसरे कमरे में सो गया। रात को अधिक ठंड होने की वजह से राहत पाने के लिए दो पर्यटकों ने कोयले की अंगीठी को अपने कमरे के अंदर रख लिया। सुबह जब दोनों बाहर नहीं आए तो होटल कर्मियों ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान कोई प्रतिक्रिया ना मिलने पर दूसरी चाबी से कमरा खोला। इस दौरान दोनों पर्यटक अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों पर्यटकों को सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया, जहां को मृत घोषित किया गया। जबकि अचेत अवस्था में को उपचार के लिए भर्ती किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post डलहौजी घूमने आए पंजाब के पर्य़टक की गई जान, साथी अस्पताल में appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/k8BtmAE
via IFTTT
Comments
Post a Comment