
हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान लगे रहे हैं। सिरमौर जिला के कुपवी- मालत मार्ग पर नंदपुर के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पटवारी की मौत हो गई है। कुपवी तहसील के मालत पटवार वृत में पटवारी के पद पर कार्यरत रमेश कुमार आज सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- मंडी-पठानकोट एनएच पर हादसाः मेहड़ के पास पलटा सीमेंट से लदा ट्रक
रमेश कुमार (34) पुत्र मंगत राम निवासी गांव कनहाल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा जिला शिमला कार में सवार हो कर जुड़ू-शिलाल से ड्यूटी पर मालत जा रहा थी। नंदपुर के पास पहुंचते ही रमेश कुमार ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते कार गहरी खाई में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों को बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के सही कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
The post सिरमौर में हुआ सड़क हादसा, ड्यूटी पर जा रहे पटवारी की गई जान appeared first on Himachal Abhi Abhi.
from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/aTdZFKG
via IFTTT
Comments
Post a Comment