Skip to main content

श्रीनगर में तैनात मंडी के हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन

मंडी। बीएसएफ( BSF) में तैनात मंडी जिला के रहने वाले हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन हो गया। हेडकॉस्टेबल श्रवण कुमार(Head Constable Shravan Kumar) मंडी जिला के बल्ह के तहत मैरामसीत के रहने वाले थे। श्रवण कुमार पंथा चौक स्थित 42 बटालियन ( 42 Battalion located at Pantha Chowk) में श्रीनगर में तैनात थे। बताया जा… Continue reading श्रीनगर में तैनात मंडी के हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन

The post श्रीनगर में तैनात मंडी के हेडकॉस्टेबल का हार्टअटैक से निधन appeared first on Himachal Abhi Abhi.



from Latest Himachal Pradesh News in Hindi, हिमाचल न्यूज़ https://ift.tt/2EZXiQc
via IFTTT

Comments

Hot Topics

नए देवरथ में विराजमान हुए देवता क्षेत्रपाल, कल से लोगों को देंगे आशीर्वाद

कुल्लू। जिला की लगघाटी में देवता क्षेत्रपाल के नए देवरथ ( Devrath)का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पूजा व प्रतिष्ठा करने के बाद देवता नय रथ में विराजमान हुए। इसे रथ को 10 दिन में तैयार किया गया। देवता ने क्षेत्रपाल ने हरियानों के साथ ब्यास और पार्वती के पवित्र के संगम स्थल पर डुबकी लगाई और पुरानी शक्तियां अर्जित की। इसके बाद में अपने स्थाई भवन लौट गए। क्षेत्रपाल के लिए उंगू नामक पेड़ की लकड़ियों से देवरथ का निर्माण किया गया है। माता फुंगणी के जंगलों से यह लकड़ियां एक वर्ष पहले लाई गई थी। जिसके बाद इसे मिट्टी में दबा कर रखा गया था। देव आज्ञानुसार बैसाख माह में इसकी लकड़ी को निकाल कर सुखने के लिए रखा गया। जिसके बाद देव आज्ञानुसार इस रथ का निर्माण कार्य शुरू किया गया। माना जाता है कि रथ के साथ देवता की पुरानी शक्तियां भी पुनः लौट आती है।इसके बाद देवता रविवार से घाटी के गांव-गांव जा कर लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगें। यह भी पढ़ें: आखिरी #चंद्र_ग्रहण से पहले बदलेगी कई लोगों की किस्मत, #राशि के अनुसार जानिए अपना हाल देवता के कारदार सुंदर सिंह ने बताया कि देवता के आज्ञा अनुसार उन्हें...

12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पार्ट टाइम पंचायत चौकीदार (Part time chowkidar)12 साल की सेवा के बाद अब दैनिक वेतन भोगी (Daily wager) की श्रेणी में आएंगे। प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय में 900 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की है। नए वित्त वर्ष में इन्हें 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना( Notification) जारी कर दी है। यह भी पढ़ें- जो जा रहा है, उसको जय श्री राम, हर्ष के जाने से एक टके का फर्क नहीं पड़ेगा विक्रमादित्य हाल ही में सरकार ने पंचायत चौकीदारों के लिए नीति बनाने का भी ऐलान किया था। पंचायत चौकीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम से अगस्त महीने में मिला था। इसके बाद जयराम सरकार ने 12 साल की सेवा पूरी करने वाले अंशकालीन चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी बनाने का ऐलान किया था। आज सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post 12 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम चौकीदार होंगे दैनिक वेतन भोगी appeared first on Himachal Abhi Abhi . ...

कुल्लू पुलिस ने 12 दिनों बाद फरार कैदी को धरा

कुल्लू जिला के जेल से फरार हुए कैदी खेम राज को पुलिस ने 12 दिन के बाद ब्यास नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया है। खेम राज 15 जनवरी को सुबह कुल्लू जेल से फरार हो गया था। उसके बाद जेल वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए कैदी की तलाश शुरू की थी। लिहाजा अब पुलिस को मामले में सफलता मिली है एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि फरार कैदी हेमराज को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। खेमराज ने पूछताछ में बताया कि 12 दिन ऊंची पहाड़ियों में डोगरी के बीच गुजारे हैं। इस दौरान खेम राज खराहल घाटी की ऊंची पहाड़ी माहूटी नाग और बिजली महादेव में रहा। बिस्कुट और पानी से ही दिन गुजारे हैं। इसके बाद जब खेम राज की तबीयत खराब होने के बाद उसने भुंतर में दोस्त से सहयोग मांगा अौर उसके पास भुंतर जा रहा था और ब्यास नदी के किनारे पैदल चल रहे खेमराज को पीरडी के पास पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि खेमराज को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके लिए पुलिस ने कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। गौर रहे खेमराज वर्ष 2016 में मनाली में हुए विदेशी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी हैं ...