मोहाली. बांग्लादेश के सिविल अधिकारियों का एक दल फील्डएडमिनिस्ट्रेटिव की जानकारीलेने के लिए मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट कॉम्प्लेक्समें आ रहा है। एसएएस नगरडीसी गिरीश दयाल आने वाले दल को विभागीय और कामकाज की जानकारी देंगे। बांग्लादेश के अधिकारियों का यह दल 51वें मिड-कैरियर ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत आ रहाहै।यह कार्यक्रम भारत सरकार की संस्था महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिकएडमिनिस्ट्रेटिव, नेशनल सेंटर फॉर गुड गर्वनेंस और डिपार्टमेंट ऑफएडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्मस व पब्लिक ग्रीवेंसेज की ओर से करवाया जा रहा है। डीसी की ओर से आ रहे अधिकारियों कोजिले में किस तरह से काम किया जाता है इसकी जानकारी दी जाएगी। डीसीउन्हें लाइसेंसिंग,माइनिंग इंस्पेक्शन ,लैंड व रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटिव एंड डवलपमेंट एक्टीविटीज की जानकारी देंगे। इसके अलावा यहां आने वाले अधिकारियों को जिले में चलाए जा रहे सेवाकेंद्रों का दौरा करवाया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today एसएएस नगर के डीसी बांग्लादेशी से आ रहे दल को जानकारी देंगे। फाइल from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O3kc3Y via ...