Skip to main content

Posts

दुल्हन वाली कार में ही सिमट गई सारी बारात,कुछ घंटों में सारी रस्में पूरी कर 5 लोगों ने की शिरकत

डेराबस्सी. नगर परिषद के तहत गांव डेरा जगाधरी में एक बारात दुल्हन की डोली वाली कार में ही सिमट गई। 200 लोगों की बारात तय थी जो कर्फ्यू के कारण 5 लोगों तक ही सीमित रही। इतना नहीं दूल्हा और दुल्हन मात्र एक दर्जन लोगों की हाजिरी में परिणय सूत्र में बंध गए। शादी का खर्च बचा शादी समारोह के कारण दोनों परिवाराें काे लाखों रुपए की बचत की खुशी तो है लेकिन अफसोस है कि उनके अपने नजदीकी लाेग इस खुशी के मौके शरीक नहीं हाे सके। दरअसल कर्फ्यू के कारण यह ऐसा विवाह बना जिसमें हलवाई, डीजे, टैंट, घोड़ी, बैंड, कॉकटेल और मॉकटेल पूरी तरह गायब थी। 200 लोगों की बारात 5 में सिमटी और 3 घंटे में ही लौटे डेराबस्सी से 2 किलोमीटर दूर गांव डेरा जगाधरी में मंगतराम पुत्र ज्वाला सिंह का विवाह सुरेंद्र सिंह वासी झरमडी की बेटी अनु रानी के साथ पहले से तय था। मंगतराम ने बताया कि बारात 200 लोगों की थी लेकिन पिता, मामा और भाई समेत मात्र 5 लोग ही बारात में पहुंचे। इनके लिए डोली वाली कार ही काफी रही। सादे समारोह में लड़की विदा की मंगतराम ने कहा कि रिश्तेदार और यार, दोस्तों की ओर से शिरकत न कर पाने का उन्हें अफसोस है। लेक

दिल्ली-चंडीगढ़ में फंसे छात्र रहेंगे हिमाचल भवन में, वहीं होगी खाने-पीने की व्यवस्था

शिमला. कर्फ्यू के दौरान दिल्ली, एनसीआर और चंडीगढ़ में शिक्षा प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्रों और अन्य लोगों के लिए हिमाचल सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वहां रहने वाले छात्रों को कर्फ्यू के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए उनके रहने के लिए हिमाचल भवनों में वैकल्पिक व्यवस्था की है। खाने पीने का प्रबंध कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान फंसे लोग हिमाचल भवन जाकर रह सकते हैं। वहीं पर इनके खाने-ठहरने का भी प्रबंध किया गया है। सरकार के ध्यान में मामला आया है कि चंडीगढ़ में पीजी में रह रहे कुछ छात्रों को मकान मालिकों ने तुरंत मकान खाली करने को कहा। इसके बाद उत्पन्न स्थिति से निपटने को हिमाचल हिमाचल मदद को आगे आई है। सूचित किया कर्फ्यू से इन छात्रों का इनके पैतृक गांवों को जाना मुश्किल हो गया था। इसे देख सरकार ने इनके लिए दिल्ली-चंडीगढ़ में रहने व खाने की व्यवस्था कर दी। सरकार ने इस बारे में अधिसूचना कर दी है। इस बारे में चंडीगढ़ प्रशासन काे सूचित किया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today शहर में हिमाचल भवन में स्टूडेंटस के रहने की व्यवस्था। फाइल फोटो

छूट का गलत फायदा उठा रहे थे लोग, अब 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी जरूरी सामान की दुकानें

चंडीगढ़. कर्फ्यू के दौरान चंडीगढ़ में सभी जरूरी सामान की दुकानें अब दिन में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही खुलेंगी। पहले प्रशासन ने शनिवार और रविवार को पूरे शहर में ये दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलवाई थीं। इसमें लोगों को छूट दी गई थी कि वे पैदल ही मार्केट तक जाकर सामान खरीद सकते हैं। लेकिन ज्यादातर ये शिकायत आ रही थी कि शाम के समय ज्यादा लोग मार्केट्स में पहुंच रहे हैं। इसके चलते अब प्रशासक वीपी सिंह बदनोर के साथ मीटिंग के बाद फैसला लिया गया कि दिन में सिर्फ चार घंटे की ही ये छूट रहेगी। इस दौरान ही लोग मार्केट्स में जाकर करियाना, दवाइयां, दूध या सब्जी वगैरह खरीद सकेंगे। पहले प्रशासन की तरफ से होम डिलिवरी को लेकर काम किया गया लेकिन ये पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद प्रशासक के निर्देशों पर मार्केट्स में दुकानों को खोलने और लोगों को वहां तक जाने को लेकर छूट दी गई थी। अब दो दिन बाद ही प्रशासन ने दोबारा इन निर्देशों में भी बदलाव करते हुए 8 घंटे के बजाय 4 घंटे की ही छूट दी है। सिर्फ इन सामान की दुकानें ही खुल सकती हैं: करियाना स्टोर, दूध, दवाइयां और सब्जी औरफल वगैर

चंडीगढ़ के पीयू एल्युमनी एसोसिएशन के 80 मेंबर्स ने बनाया ग्रुप, यहां आपको मिलेगी ‘गप्पे’ मारने की इजाजत

चंडीगढ़ (ननु जोगिंदर सिंह). कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन हुआ तो लोग घरों में बंद हो गए। सब अपने-अपने तरीके से टाइम पास कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं जो खाली बैठकर बोर हो रहे हैं या टेंशन पाल बैठे हैं। ऐसे लोगों की समस्या का हल करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी एल्युमनी एसोसिएशन (पीयूएए) के कुछ मेंबर्स ने एक ग्रुप बनाया है। अगर आप अकेले हैं और बोरियत महसूस कर रहे हैं तो इस ग्रुप में किसी से भी बात कर सकते हैं। एसोसिएशन के 80 मेंबर्स ने अपने फोन नंबर पर ‘गप्पे’ मारने की इजाजत दी है। अपने नंबर इन्होंने वॉट्सएप और अपने फेसबुक पेज पर भी शेअर किए हैं। सभी सीनियर टीचर्स और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर वाले ग्रुप को इसी हफ्ते बनाया गया है। हालांकि चैटिंग के लिए पीयूएएए के वॉट्सएप ग्रुप को भी जॉइन किया जा सकता है। डीन एल्युमनी एसोसिएशन प्रो. दीप्ति गुप्ता का कहना है कि ग्रुप में बहुत से ऐसे एक्सपर्ट हैं जो काउंसिलिंग के माहिर हैं। https://ift.tt/2UrAmaP ये कर रहे काउंसिलिंग पीयूएए के ग्रुप में स्प्रिचुअल एंड हीलिंग काउंसलर, मोटिवेटर और गाइडेंस काउंसलर, एजुकेटर, काउंसिलिंग एंड मेंटल हेल्थ सर्विस दे

प्रशासन के फैसले के खिलाफ जनहित याचिका पर आया फैसला, हाईकोर्ट ने कहा दुकानें खुली रहेंगी

चंडीगढ़. शहर में सुबह 10 सेशाम 6 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोले जाने के चंडीगढ़ प्रशासन के फैसले के खिलाफ जनहित याचिका पर रविवार को एक घंटे की सुनवाईहुई। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि दुकानें खुली रहने पर कोई आपत्ति नहीं है,लेकिन प्रशासन तय करें किलोग सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें। यह जिम्मेवारी खुद प्रशासन की हैऔर यह भी सुनिश्चित करवाए कि लोग पैदल ही दुकानों पर जाए। बेवजह वाहन लेकर सड़कों पर न घूमें। याचिका खारिज की इसके साथ ही हाईकोर्ट जस्टिस राजीव शर्मा की अगुवाई वाली बैंच ने सीनियर एडवोकेट डीएस पटवालिया की याचिका को खारिज कर दिया। इसका फैसला आज शाम4 बजे सुनाया गया। इससे पहलेचंडीगढ़ प्रशासन के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल पंकज जैनने कहा कि कानून व्यवस्थाबनाए रखने की समस्या आ रही थी। जिसके चलते कर्फ्यूमें दुकानें खोलने का फैसला लिया गया। कोरोना पेशेंट को चेककरने वाले डॉक्टर के लिए सैंपल खरड़ अस्पताल के एक डॉक्टर का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है। इस डॉक्टर का सैंपल पहले ही भेजागया था। लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कुछ तकनीकि कारणोंके चलते इस डॉक्टर का सैंपल दोबारा भेजा गया है।

कर्फ्यू के बीच ट्राईसिटी में सब्जियों व आटा के दामों में आया उछाल

मोहाली. कोरोना वायरस सेबचने के लिए लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाऊन के बीच लोगों को रोजमर्रा की चीजें महंगी मिलने लगी है। लोगोंके लिए ट्राईसिटी मेंसब्जी व अन्य जरूरीचीजें मुहैया तो करवाई जा रही है। लेकिन अभी भी कई दुकानदार सब्जी वआटा के दाम मनमर्जी से लगा रहे है। शहर मेंचक्कियों के बंद होने के कारण आटा पीसा नहीं जा रहा है जिस कारण परेशानी सामने आ रही है।10किलो आटा की थैली जो पहले 270 रूपए में मिलती थी वही अब 350 रूपए में खुदरा मिल रही है। पंचकुला में भाव बढ़े पंचकुला में जिला प्रशासन के निर्देश पर मार्केट कमेटी की ओर से शहर में सब्जियों व फलों के मैक्सिमम रेट लिस्ट जारी कर दिया गया ताकि रेट लिस्ट से ज्यादा कीमतों पर वेंडर्स सब्जियां या फल ना बेचें। बावजूद इसके शहर की सेक्टरों में लोगो को महंगी सब्जियां व फल बेचे जा रहे हैं। लोगों ने कहादाम बढ़े शहर के सेक्टर 18 की रंजीत कौर ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने सब्जी वेंडर्स से टमाटर 60 रुपए किलो, प्याज 50 और हरी मिर्च 120 रुपए किलो खरीदा। उन्होंने बताया कि मार्केट कमेटी की ओर से जारी लिस्ट से 10 से 50 रुपए ज्यादा सब्जी व फलों पर लिया जा रहा ह

सामाजिक संस्थाओं की ओर से 1000 जरूरतमंद परिवारों के लिये खाने का प्रबंध किया

नयागांव(जे.के.बत्ता) कोरोना वायरस महामारी के चलते देश लॉकडाउन है। जिस कारण लोग घरों से निकल नहीं पा रहे है ऐसे मेंकई सामाजिक संस्थाओं की ओर से लोगों के लिए खाने-पीने का सामानमुहैया करवाया जा रहा है। नयागांव की सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री मेहंदीपुर बालाजी प्रचार मंडल के सदस्यों ने दो समय का खाना बनानेके पैकेट बना करझोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों में बांटागया। इसकेअलावा नायब तहसीलदार जसकरण बराड़ ने एलपीजी गैस व कुछ राशन देने का ऐलान भी किया है। बराड़ ने कहा कि जो संस्था जरूरतमंदों के लिये कार्य करेगी सरकार उनको राशन व अन्य सामान प्रदान करेगी। मंडल के प्रधान रोहतास गर्ग,महावीर गोयल,राजू मुंजाल,रामपाल,अनील गोयल,प्रींस गोयल,राकेश कुमार,बजरंग बंसल तथा सभी सदस्यों ने तहसीलदार के सहयाेग की सराहना की। नयागांव में कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचे एसीपीव डीएसपी शहर में कर्फ्यू के दौरान लोगों कोघरों में रहने के लिए स्थानीय थाना के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे है। लोगों को बताया जा रहा है कि वेबिमारी पर निजात पाने के लिए सरकार का सहयोग करें और अपने घरों में ही रहें।अभी