Skip to main content

चंडीगढ़ के पीयू एल्युमनी एसोसिएशन के 80 मेंबर्स ने बनाया ग्रुप, यहां आपको मिलेगी ‘गप्पे’ मारने की इजाजत

चंडीगढ़ (ननु जोगिंदर सिंह). कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन हुआ तो लोग घरों में बंद हो गए। सब अपने-अपने तरीके से टाइम पास कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग हैं जो खाली बैठकर बोर हो रहे हैं या टेंशन पाल बैठे हैं। ऐसे लोगों की समस्या का हल करने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी एल्युमनी एसोसिएशन (पीयूएए) के कुछ मेंबर्स ने एक ग्रुप बनाया है। अगर आप अकेले हैं और बोरियत महसूस कर रहे हैं तो इस ग्रुप में किसी से भी बात कर सकते हैं।

एसोसिएशन के 80 मेंबर्स ने अपने फोन नंबर पर ‘गप्पे’ मारने की इजाजत दी है। अपने नंबर इन्होंने वॉट्सएप और अपने फेसबुक पेज पर भी शेअर किए हैं। सभी सीनियर टीचर्स और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर वाले ग्रुप को इसी हफ्ते बनाया गया है। हालांकि चैटिंग के लिए पीयूएएए के वॉट्सएप ग्रुप को भी जॉइन किया जा सकता है। डीन एल्युमनी एसोसिएशन प्रो. दीप्ति गुप्ता का कहना है कि ग्रुप में बहुत से ऐसे एक्सपर्ट हैं जो काउंसिलिंग के माहिर हैं। https://ift.tt/2UrAmaP

ये कर रहे काउंसिलिंग
पीयूएए के ग्रुप में स्प्रिचुअल एंड हीलिंग काउंसलर, मोटिवेटर और गाइडेंस काउंसलर, एजुकेटर, काउंसिलिंग एंड मेंटल हेल्थ सर्विस देने वाले, प्रैनिक हीलर, मेडिकल प्रेक्टिशनर, साइकोथेरेपिस्ट के अलावा जनरल डिसकशन वाले लोग भी हैं। चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजी के माहिर भी तीन हैं। पशुओं से जुड़े डिस्ट्रेस का भी एक एक्सपर्ट रखा गया है।

स्टूडेंट बोला- सारा दिन क्यों दीवार को ही देखूं

प्रो. दीप्ति बताती हैं कि उनके पास कई लोगों के फोन आ रहे हैं जो परेशान हैं। पीजी के एक स्टूडेंट ने बताया कि वह घर नहीं जा सका क्योंकि उसके पास जाने के लिए पैसे नहीं थे। पीजी में अकेले बैठे सारा दिन दीवारों को ही देखता है। सीनियर सिटीजन खासतौर पर सिंगल वाले सीनियर सिटीजन ज्यादा परेशान हैं।

दो साल पहले तुमने ये बात मेरी मां को क्यों कही थी
सबसे ज्यादा समस्या यंग कपल्स की है, जिनको इतना समय साथ रहने की आदत ही नहीं है। झगड़ा इस बात को लेकर हो रहा है कि दो साल पहले तुमने ये बात मेरी मां को क्यों कही थी। बर्तन तुम मांजो, क्योंकि मैंने खाना बना दिया है। ऐसी ही छोटी-छोटी बातों पर कई घरों में खींचातनी हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WSx3LC
via IFTTT

Comments

Hot Topics

किन्नौर लैंडस्लाइड: मौत की बारिश को 36 घंटे बीते, 16 लोग अब भी लापता

रिकांगपिओ। किन्नौर लैंडस्लाइड ने एक बार फिर हिमाचल को गहरे जख्म दिए है। हादसे के 30 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी रूक-रूक कर पहाड़ से मौत बरसने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दो दिनों में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अभी तक 15 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। गुरुवार को 4 शवों की बरामदगी हुई तो वहीं बुधवार के दिन 10 शवों को मलबे के भीतर से निकाला गया। वहीं, ड्रोन के जरिए भी इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। वहीं, गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता बस भी मिल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से अधिकतर अब भी लापता है। यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले     अभी तक क्या क्या हुआ हादसे के 9 घंटे के भीतर 10 शवों को बरामद कर लिया गया। गुरुवार को 5 शव आज बरामद हुए हैं। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान कोई जीवित नहीं मिला। साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हाल में मिले। इसके अल

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

हिमाचल: 17 वर्षीय युवक की रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल में एक युवक की लाश (Dead Body) रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली है। 17 वर्षीय युवक प्रवासी बताया जा रहा है। युवक का शव अंब उपमंडल के तहत पड़ते टकारला स्थित गारनी खड्ड के रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं जिला की दातागंज तहसील के तहत पड़ते सलेमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित पुत्र नन्हे के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 17 साल के प्रवासी युवक को फंदे से लटकते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के