डेराबस्सी. नगर परिषद के तहत गांव डेरा जगाधरी में एक बारात दुल्हन की डोली वाली कार में ही सिमट गई। 200 लोगों की बारात तय थी जो कर्फ्यू के कारण 5 लोगों तक ही सीमित रही। इतना नहीं दूल्हा और दुल्हन मात्र एक दर्जन लोगों की हाजिरी में परिणय सूत्र में बंध गए। शादी का खर्च बचा शादी समारोह के कारण दोनों परिवाराें काे लाखों रुपए की बचत की खुशी तो है लेकिन अफसोस है कि उनके अपने नजदीकी लाेग इस खुशी के मौके शरीक नहीं हाे सके। दरअसल कर्फ्यू के कारण यह ऐसा विवाह बना जिसमें हलवाई, डीजे, टैंट, घोड़ी, बैंड, कॉकटेल और मॉकटेल पूरी तरह गायब थी। 200 लोगों की बारात 5 में सिमटी और 3 घंटे में ही लौटे डेराबस्सी से 2 किलोमीटर दूर गांव डेरा जगाधरी में मंगतराम पुत्र ज्वाला सिंह का विवाह सुरेंद्र सिंह वासी झरमडी की बेटी अनु रानी के साथ पहले से तय था। मंगतराम ने बताया कि बारात 200 लोगों की थी लेकिन पिता, मामा और भाई समेत मात्र 5 लोग ही बारात में पहुंचे। इनके लिए डोली वाली कार ही काफी रही। सादे समारोह में लड़की विदा की मंगतराम ने कहा कि रिश्तेदार और यार, दोस्तों की ओर से शिरकत न कर पाने का उन्हें अफसोस है। लेक...