Skip to main content

Posts

लॉकडाउन का असर- Himachal में पहली बार पीडब्ल्यूडी ने की Online Negotiation

मंडी । लॉकडाउन( lockdown) के कई सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अधिकतर सरकारी कार्यालय मिनीमम स्टाफ(Minimum staff) के साथ चल रहे हैं और लोगों की आवाजाही इन कार्यालयों में पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसे में सारा कार्य ऑनलाइन ही हो रहा है। लेकिन अब ऐसे कार्य भी ऑनलाइन होने लग गए हैं जो शायद ही कभी ऑनलाइन हो पाते। हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग(PWD) के सबसे पहले सर्कल कार्यालय ने लॉकडाउन में नई शुरूआत करके इतिहास रचा है। ऑनलाइन टेंडर के बाद नेगोसिएशन के लिए ठेकेदारों को कार्यालय बुलाया जाता था, लेकिन लॉक डाउन के चलते अब नेगोसिएशन के इस कार्य को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ई. विजय चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनके कार्यालय में दो कार्यों की ऑनलाइन नेगोसिएशन(Online Negotiation) की गई है। इसमें एक कार्य पधर डिविजन का है और दूसरा नेरचौक डिविजन का। ई. चौधरी ने बताया कि यह दोनों टारिंग के कार्य हैं और मौजूदा सीजन में ही इन कार्यों को पूरा करना है। ऐसे में ठेकेदारों के साथ ऑनलाइन नेगोसिएशन की गई है। ईमेल के माध्यम से इनके साथ नेगोसिएशन की गई है। बता

कोरोना संकट के बीच Himachal के जंगल में मिला ऐसा Mobile, पांच माह से ढूंढ रही थी पुलिस

शिमला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच जब पूरी दुनिया के साथ हिमाचली भी लॉकडाउन  चल रहे हैं ऐसे में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए शुभम का मोबाइल मिला है। उसकी पिछले पांच माह से तलाश चल रही थी। मोबाइल शिमला जिला के धार के जंगल में मिला है। कुछ लोग गुच्छी ढूंढने के लिए जंगल में गए थे, उन्हें वहां एक मोबाइल मिला। जब मोबाइल के लास्ट डायल पर कॉल किया तो वह नंबर लापता शुभम के परिजनों का निकला। सूचना मिलने पर एसपी शिमला उमापति जंबाल ने एएसपी प्रवीर ठाकुर को टीम के साथ मौके पर जाने के निर्देश दिए। इसके बाद एक बार फिर से धार के जंगल में शुभम की तलाश शुरू कर दी गई। याद रहे कि बीती 30 नवंबर 2019 की रात को देहा थाना क्षेत्र के धार के जंगल में शुभम रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। रोहड़ू के नाहल के रहने वाले शुभम का उसके बाद से कोई पता नहीं चल पाया है। शुभम का मोबाइल मिलने से अब मामले से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। एसपी शिमला उमापति जंबाल ने इस बात को पुष्ट किया है कि शुभम का मोबाइल मिला है। The post कोरोना संकट के बीच Himachal के जंगल में मिला ऐसा Mobile, पा

Breaking: चिड़गांव में लगातार तीसरे दिन अग्निकांड, 7 घर व देवता का भंडार जलकर राख

शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के तहत चिड़गांव में पिछले एक तीन दिनों में लगातार तीसरा अग्निकांड हुआ है। इस बार चिड़गांव (Chirgaon) के पेखा पंचायत की शिष्टबाड़ी गांव में आग लगने से 7 घर और देवता का भर भंडार चल कर राख हो गया। इस अग्निकांड में एक व्यक्ति बताया  लापता   जा रहा है और दो लोग झुलस गए हैं। सूचना मिलते ही एसएचओ चिड़गांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आग (Fire) सुबह 3 बजे लगी और देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। अग्निकांड से 10 परिवार प्रभावित हुए हैं। सूचना मिलने पर रोहड़ू से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। अग्निकांड में एक व्यक्ति विकास धोन्टू (38) के जल जाने की संभावना है। आग में झुलसे सुखचैन (80 ) व सुरेंदर ( 49) को रोहड़ू अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। जाहिर है इससे पहले दो बार चिड़गांव में अग्निकांड हो चुके हैं। The post Breaking: चिड़गांव में लगातार तीसरे दिन अग्न

Rohru के बडियारा पुल के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान

रोहड़ू। बडियारा पुल के पास मंगलवार को पब्बर नदी में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body) मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी रोहड़ू (DSP Rohru) सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह भी पढ़ें: Nurpur से 376 कश्मीरी मजदूरों को भेजा घर, कंडवाल बैरियर पर हुई स्क्रीनिंग मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पहचान के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू के शव गृह में रखा गया है। सोशल मीडिया पर भी मृतक की फोटो डालकर पहचान करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति को पहचानता है तो वह पुलिस को सूचित करे। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post Rohru के बडियारा पुल के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3eYYxpy via IFTTT

दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की नहीं करवा रहा था अनुपालना, पुलिस ने सील की Shop

नाहन। विधानसभा क्षेत्र नाहन के सैनवाला में एक दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की अनुपालना ना कराना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है। अब दुकान खोलने के लिए दुकान मालिक को डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) से लिखित अनुमति लेनी होगी। जानकारी मुताबिक नाहन तहसील के सैनवाला क्षेत्र में आज सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना ना करने पर पुलिस ने एक दुकान को सील कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में Second Saturday की छुट्टी पर चल सकती है कैंची-क्या बोले शिक्षा मंत्री जानिए दुकान के मालिक दीपक चौहान द्वारा मंगलवार को सैनवाला के ग्राम बोगरिया में उनकी फल और सब्जी की दुकान में उपस्थित ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना नहीं कराई जा रही थी, जो जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन था। लिहाजा, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया। दुकानदार को पुनः दुकान चलाने के लिए अब डीसी सिरमौर से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगीए तब तक दुकान बंद ही रहेगी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post दुकानदार सोशल डिस्टेंसिं

Nurpur से 376 कश्मीरी मजदूरों को भेजा घर, कंडवाल बैरियर पर हुई स्क्रीनिंग

नूरपुर। लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से घर जाने के लिए बेताब कश्मीरी मजदूरों (Kashmiri laborers) के चेहरों पर आज घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी। मंगलवार को नूरपुर (Nurpur) प्रशासन के प्रयासों से 376 कश्मीरी मजदूरों को आज उनके अपने.अपने घरों को भेज दिया गया। इन कश्मीरी मजदूरों को 10 बसों तथा 20 छोटी गाड़ियों के द्वारा जम्मू. कश्मीर राज्य की लखनपुर सीमा तक भेजा। यह भी पढ़ें: Mandi: बाहर से आने वाले गलतफहमी में ना रहें, प्रशासन की है पैनी नजर एसडीएम (SDM) डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हर बस के साथ राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को उनके साथ भेजा गया। इससे पहले कंडवाल बैरियर पर समस्त औपचारिकताओं को पूरा करने तथा डॉक्टरों द्वारा स्क्रीनिंग करने के बाद इन सभी लोगों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि घर भेजने से पहले इन सभी लोगों के लिए नूरपुर प्रशासन की तरफ से भोजन तथा जलपान की व्यवस्था की गई थी। The post Nurpur से 376 कश्मीरी मजदूरों को भेजा घर, कंडवाल बैरियर पर हुई स्क्रीनिंग appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2yTYmva via I

हिमाचल में Second Saturday की छुट्टी पर चल सकती है कैंची, क्या बोले शिक्षा मंत्री-जानिए

शिमला। हिमाचल में दूसरे शनिवार (Second Saturday) की छुट्टी पर कैंची चल सकती है। हिमाचल में इसे समाप्त किया जा सकता है। साथ ही स्कूल टाइम भी सरकार बढ़ा सकती है। इसके अलावा गर्मी की छुट्टियों में भी छात्रों को मिड डे मील (Mid Day Meal) मिलेगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) ने आज केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि सारी परिस्थितियां ठीक होने पर स्कूल (School) खोलने पर विचार किया जा सकता है। जब सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट व अन्य गतिविधियां शुरू करेगी तब ही स्कूल खोलने के बारे सोचा जा सकता है। यह भी पढ़ें: 24 घंटे में 6396 गाड़ियों में बाहरी राज्यों से Himachal में दाखिल हुए 23361 लोग उन्होंने कहा कि आज सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों, सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की बैठक हुई। उन्होंने हिमाचल की तरफ से अपना पक्ष रखा। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में पूरी जार